नहीं हो सकी विद्यालय के जर्जर भवनों की नीलामी
शिवगढ़,रायबरेली : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र शिवगढ़ में होने वाली पुराने जर्जर विद्यालय भवनों की नीलामी, निर्धारित न्यूनतम मूल्य अधिक होने के कारण नही हो सकी, नीलामी में भाग लेने आए लोगों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि जिन क्षतिग्रस्त जर्जर भवनों की नीलामी होनी है उनका जो न्यूनतम मूल्य निर्धारित किया गया है वह अनुमानित मूल्य से बहुत अधिक है, इसलिए तीनों जर्जर भवनों का पुन: सर्वे कराकर वास्तविक न्यूनतम नीलामी मूल्य निर्धारित किया जाए उसके बाद विज्ञप्ति का प्रकाशन कराकर नीलामी कराए जाए। नीलामी में भाग लेने आए लोगों के नीलामी प्रक्रिया में शामिल न होने से बगैर नीलामी के नीलामी प्रक्रिया को स्थगित करना पड़ा। गौरतलब हो कि बुधवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र शिवगढ़ में नीलामी नोडल अधिकारी एवं शिवगढ़ एडीओ पंचायत मोहित सिंह व खण्ड शिक्षाधिकारी मिश्रा की मौजूदगी में अपराह्न 2 बजे से प्राथमिक विद्यालय बैंती प्रथम का रसोई घर निर्धारित न्यूनतम नीलामी मूल्य 11400, प्राथमिक विद्यालय कोइली खेड़ा का अतिरिक्त कक्ष न्यूनतम निर्धारित मूल्य 31000,
प्राथमिक विद्यालय पूरे तिलकराम का अतिरिक्त कक्ष न्यूनतम निर्धारित मूल्य 27000 की नीलामी होनी थी। किन्तु नीलामी का निर्धारित न्यूनतम मूल्य अधिक होने के कारण नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न नहीं हो सकी। खण्ड शिक्षाधिकारी अनिल मिश्रा ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने आए लोगों ने बताया कि नीलामी के लिए जो न्यूनतम मूल्य निर्धारित है वह अधिक है उसे संशोधित किया जाए। लोगों का जो अभिमत है उसे हम लोग आगे भेजेंगे उसके बाद जैसा निर्णय होगा वैसा किया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी