सर्प दंश से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
शिवगढ़,रायबरेली : थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय सुरेश कुमार पुत्र मेड़ीलाल की सर्प दंश से मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक सुरेश कुमार जमीन पर लेटा था तभी रात में सर्प ने उसके सिर में डस लिया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक की हालत गम्भीर देखते हुए युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीएम से मृतक का शव वापस लौटते ही परिजनों में कोहराम मच गया जिनके करुण क्रन्दन से समूचा गांव कराह उठा। मृतक की पत्नी साध्वी गौतम ने बताया कि कमरा छोटा होने के कारण कमरे में एक बेड पड़ा है दूसरी चारपाई डालने के लिए जगह नहीं थी। बच्चे बेड पर लेटे थे, वह और पति सुरेश कुमार जमीन पर लेटे हुए थे। रात में जहरीले सांप ने उसके पति को डस लिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाल ने बताया कि अभी पीएम रिपोर्ट नहीं आई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
पत्नी के ऊपर टूटा मुसीबतों का पहाड़
पति की मौत से पत्नी साध्वी के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ पहाड़ टूट पड़ा है। बेटी दिव्यांशी 12 वर्ष,बेटे यश 10 वर्ष,जय 8 वर्ष, शिवांशी 6 वर्ष के पालन पोषण की जिम्मेदारी अकेले उसके ऊपर आ गई है। जो बार-बार फफक-फफक कर यही कह रही थी की कैसे बच्चों का पालन पोषण करेगी और कैसे उन्हें पढ़ायेगी लिखाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी