11000 लाइन के ढीले तार दे रहे मौत को दावत ! ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
शिवगढ़ क्षेत्र के दहिगवां गांव का मामला
शिवगढ़,रायबरेली : विद्युत विभाग की लापरवाही से क्षेत्र के दहिगवां गांव के दक्षिण दिशा में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र दहिगवां के समीप खेतों को जाने वाली चकरोड़ तथा उसके पास खेत में 7 से 8 फुट की ऊंचाई पर लटक रहे 11000 हाईवोल्टेज लाइन के ढीले तार दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति गहरा रोष व्याप्त है। आक्रोशित ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी। प्रदर्शन कर रहे आशीष सिंह, रोहित मिश्रा, अजीत बाजपेई, नीरज बाजपेई,हिमांशु वाजपेई, रामकंठ सिंह, शारदा सिंह, निसार अहमद, अर्पित बाजपेई, मानस मिश्रा आदि ग्रामीणों का कहना है कि चकरोड़ के ऊपर व खेत में लटक रहे 11000 हाईवोल्टेज लाइन के तारों के चलते न ही इधर से ट्रैक्टर निकल पाता है और ना ही सिर पर घास अथवा कर्बी आदि का बोझ रखकर महिलाएं और किसान निकाल पाते हैं। जाने अनजाने में यदि कोई सिर पर बोझ लेकर तारों के नीचे से गुजर गया तो निश्चित रूप से वह दुर्घटना का शिकार हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश में तारों के नीचे से गुजरने में डर लगता है, जिसके संदर्भ में विद्युत विभाग से कई बार शिकायत भी की गई किंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया, लगता है विद्युत विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है।
कटकर जर्जर हो चुका है तार
चक रोड के ऊपर से गुजरा 11000 हाईवोल्टेज लाइन का तार चकरोड के ऊपर कटकर पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। एल्युमिनियम के सभी तार पिघल चुके हैं बीच में पड़े लोहे के इकलौते तार के सहारे विद्युत आपूर्ति की जा रही है रात विरात किसी भी समय चकरोड से गुजरने वाले ग्रामीणों के ऊपर अथवा खेत में तार टूटकर गिरने पर बड़ा हादसा हो सकता है।
दहिगवां में तार ढीले होने की जानकारी नहीं थी ढीले तारों को टाइट कराया जाएगा, जहां पर तार जर्जर है उसकी बैंडिंग करा दी जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी