The fate of both the candidates was sealed in the ballot box.

दोनों प्रत्याशियों की किस्मत हुई मतपेटी में बन्द

10 जुलाई को होगी मतगणना

शिवगढ़,रायबरेली : नगर पंचायत के अजीत खेड़ा वार्ड नम्बर 2 में सभासद की हत्या के बाद से रिक्त चल रहे सभासद के पद को लेकर सोमवार को शान्तिपूर्ण तरीके से सभासद पद के लिए उपचुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमें 77.88 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
गौरतलब हो कि पिछले वर्ष 21 सितम्बर 2023 को नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत के वार्ड नम्बर 2 अजीत खेड़ा से सभासद रही आरती रावत की हत्या हो गई थी जिसके बाद से सभासद का पद रिक्त पड़ा था। सभासद के उपचुनाव में कुल 1354 मतदाताओं में से 1041 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया सुबह से लेकर शाम तक मतदाताओं की लम्बी कतार तो नहीं दिखी लेकिन मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्साह दिखा सभासद के उपचुनाव में 2 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें मृतका सभासद की सास निर्मला देवी पत्नी रामगुलाम व रंजीता देवी पत्नी महेश रावत है। मतदान समाप्त होने के साथ ही दोनों प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बन्द हो गई है, हालांकि दोनों प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। शिवगढ़ नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ला ने बताया कि बुधवार को तहसील में मतगणना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *