Meeting of area panchayat members and village heads concluded

क्षेत्र पंचायत सदस्यों,ग्राम प्रधानों की बैठक सम्पन्न

क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों ने उठाई समस्याएं

शिवगढ़,रायबरेली : शिवगढ़ ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ ही ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने जनहित में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी। क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों से विकास कार्यों में आने वाली समस्याओं के सम्बन्ध में सुझाव अथवा शिकायतों के बारे में जानकारी ली।
प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह ने जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत कराए जा रहे कार्यों से आम जनता को होने वाली समस्याओं के मुद्दे को जोर सोर से उठाया, जिनका समर्थन करते हुए प्रधान संघ संरक्षक राजकुमार सिंह, रीवां प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह,क्षेत्र पंचायत सद्स्य सीपी पाण्डेय आदि लोगों ने लोगों ने कहाकि जल जीवन मिशन योजना से गांवों की सड़के सीसी रोडें बर्बाद हो गई हैं। जल जीवन मिशन योजना के चलते गांवों में सड़कों एवं गलियों से गुजरना दुश्वार हो रहा है। इसी प्रकार बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही को लेकर विरोध के स्वर गूंजे ग्राम प्रधानों ने कहा कि बाल विकास विभाग द्वारा जमकर लापरवाही की जा रही है जिससे लाभार्थियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। तो वहीं जन प्रतिंनिधियों ने सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति न होने तथा विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा फ़ोन न उठाने की शिकायत की गई। बैठक में आई शिकायतों को जल्द निस्तारित करने का अधिकारियों ने आश्वासन दिया। इस मौके पर खण्ड विकास अधिकारी साबिर अनवर, बीडीओ मनरेगा वर्षा सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ.प्रेमशरन, एचईओ जयराम यादव, खण्ड शिक्षाधिकारी अनिल कुमार मिश्र,एडीओ पंचायत मोहित सिंह,एडीओ एजी दिलीप कुमार सोनी, एडीओ समाज कल्याण स्वप्निल सिंह, पंचायत सचिव तरुण सिंह, कृषि रक्षा इकाई प्रभारी शिव शंकर वर्मा, बाल विकास प्रभारी सुशीला देवी, विद्युत विभाग से जे ई रवि गौतम, प्रधान मनोज कुमार त्रिवेदी, कुम्भी प्रधान असर्फी लाल यादव, ऐमापुर प्रधान प्रति निधि रमेश सिंह, जानकी शरण जायसवाल सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *