अवैध खनन का विरोध करने पर गोली मरने वालों तीन आरोपियों की 13 दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं।
विरोध मे भीम युवा संगठन ने किया थाने का घिराव।
चौकी प्रभारी व सिपाहियों के निलंबन की मांग।
नसीराबाद, रायबरेली : 13 दिन पहले अवैध खनन का वीडियो बनाने को लेकर गोली मारने वाले तीन आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने पर भीम युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकडों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को नसीराबाद थाने परिसर में प्रदर्शन किया और तीनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने व परैयानमकसार चौकी प्रभारी व सिपाहियों को सस्पेंड कराने की मांग की। करीब एक घंटे तक जमकर नारेबाजी के बाद थाना प्रभारी ने एक सप्ताह के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी करने व परैया चौकी प्रभारी व सिपाहियों के ऊपर पत्राचार करने का आश्वासन दिया।तब जाके प्रदर्शन समाप्त हुआ। सोमवार को दोपहर बाद करीब दो बजे भीम युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र भीमराज अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, थाना प्रभारी मुर्दाबाद के नारेबाजी करते हुए थाना परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। देवेन्द्र भीमराज का कहना था कि बीते 18 जून को सुबह नसीराबाद थाना क्षेत्र के कुढ़ा गांव के बाहर पनवरिया तालाब में पंकज सिंह अवैध खनन करा रहे थे। ग्राम पंचायत सदस्य बबलू पासी ने खनन की वीडियो बना ली।जिस पर पंकज सिंह,अमन सिंह,शिवम सिंह व सत्यम सिंह ने लाठी डंडों से मारा-पीटा व और जान से मारने के लिए गोली मार दी गोल ब्बलू पासी के बांये पैर में लगी ।गोली लगने से ग्राम पंचायत सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए थे ।परिजन आनन-फानन में सीएचसी ले गये। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल व। जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज लखनऊ रेफर किया गया था। मेडिकल कॉलेज में तीन दिन भर्ती होने के बाद भी पैर में लगी गोली डाक्टर निकाल नहीं पाये। डाक्टरों ने दवा देकर घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया कहा दो माह बाद गोली ऊपर आने के बाद आप्रेशन होगा। पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों के ऊपर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। जिसमें बीते 20 जून को मुख्य आरोपी पंकज सिंह को परैया नमकसार से गिरफ्तार किया था, लेकिन बाकी तीन आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। घायल बबलू पासी की पत्नी शकुंतला देवी का कहना था कि आरोपियों के परिजन उसे जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और इलाज कराने के लिए जब गाड़ी किराये पर ली जाती है तो उसे भी धमकाया जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र भीमराज ने मांग किया कि खनन में शामिल परैया चौकी प्रभारी आशीष मलिक व उन सिपाहियों को सस्पेंड किया जाये जो खनन करवाने में शामिल थे। थाना प्रभारी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वाशन दिया है कि एक सप्ताह के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी व परैया चौकी प्रभारी व सिपाहियों के खिलाफ विभागीय पत्राचार किया जाएगा। इसी आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त हुआ। थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया कि जो तीन आरोपी बचे उनके ऊपर न्यायालय में एनबीडब्ल्यू किया गया है। जल्द ही तीनों की गिरफ्तारी की जायेगी। थाने मे हुए प्रदर्शन में मुख्य रूप से महेश अम्बेडकर, भीम चन्द्र, अनुज रावण, शिव लाल, आकाश, मुकेश, सोनू, सूर्या, राजबीर, राकेश भीमराज, कुलदीप भीमराज,महेश, संदीप , नीरज ,मोनू ,लालजी , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
खबर वही जो सच हो