बजाज महालोन एवं एक्सचेंज मेला सम्पन्न
बजाज नरसिंह ऑटोमोबाइल्स शोरूम द्वारा किया गया था आयोजन
शिवगढ़,रायबरेली : क्षेत्र के बरियारपुर स्थित भुइयारें बाबा मन्दिर गाऊ घाट पर बजाज नरसिंह ऑटोमोबाइल शोरूम द्वारा आयोजित 3 दिवसीय महालोन एवं एक्सचेंज मेला सम्पन्न हुआ। मेले के अंतिम दिन नेरथुआ प्रधान प्रतिनिधि एडवोकेट बलबीर सिंह ने ग्राहकों को चाबी देकर नई बाइक की खरीद पर शुभकामनाएं दी। गौरतलब हो कि गुमावां लाही बॉर्डर स्थित बजाज नरसिंह ऑटोमोबाइल्स शोरूम द्वारा क्षेत्र के गाऊ घाट पर तीन दिवसीय महालोन एवं एक्सचेंज मेले का आयोजन किया गया था। मेले में हर बाइक की खरीद पर निश्चित उपहार के साथ ही 95 प्रतिशत लोन की सुविधा उपलब्ध। क्यूआर कोड के माध्यम से 3 मिनट में लोन स्वीकृत की सुविधा उपलब्धि थी। एजेंसी के प्रबंधक सूरज से बताया कि मेले में बेटियों के लिए स्कूटी अथवा बाइक खरीदने पर विशेष छूट की सुविधा थी। वहीं कन्यादान में देने के लिए बाइक खरीदने पर निश्चित उपहार के साथ ही कपल वॉच मुफ्त में प्रदान की जा रही थी। उन्होंने बताया कि उनके यहां से ग्राहक 9999 के डाउन पेमेंट पर बाइक लोन पर लेकर अपने सपने को साकार कर सकते हैं। सूरज सिंह ने बताया कि मेले में 8 बाइकों की बिक्री हुई है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों को लाभान्वित करने के लिए आगे भी बजाज महालोन एवं एक्सचेंज मेलों का आयोजन किया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी