Amit Kumar Dwivedi became Assistant Statistics Officer

सहायक सांख्यिकी अधिकारी बने अमित कुमार द्विवेदी

रायबरेली : कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता एक पत्थर तो प्यार से उछाल कर देखो यारों इस कहावत को महराजगंज कस्बे के रहने वाले अमित कुमार द्विवेदी ने चरितार्थ कर दिया है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उनका फाइनल चयन सहायक सांख्यिकी अधिकारी (निदेशक अर्थ एवं संख्या विभाग) के पद पर हुआ है। जिन्होंने हौसलों से सफलता की उड़ान भरकर पिता श्याम सुन्दर द्विवेदी, माता कलावती द्विवेदी, धर्मपत्नी शिवरानी द्विवेदी के सपने को साकार कर दिया है। सहायक सांख्यिकी अधिकारी बने अमित कुमार द्विवेदी ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ उनके पिता श्याम सुन्दर द्विवेदी,माता कलावती द्विवेदी, धर्मपत्नी शिवारानी का हाथ रहा है। जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ दिया, हमेशा हौसला बढ़ाने का काम किया कभी हिम्मत छोटी नहीं होने दी। अमित कुमार द्विवेदी का चयन सहायक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर होने की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। जिन्हें बधाइयां देने वालों का सिलसिला जारी है। शशांक साहू, ऋतुराज शर्मा, कल्लू, आरजू यादव, धीरज गुप्ता, नरेंद्र यादव, टीपी यादव, शिवगढ़ के रहने वाले समाजसेवी राजू भैया उर्फ राज दीक्षित हरियाणा वाले, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी, अमित मिश्रा, दीपक अवस्थी, लवकुश मिश्रा ने उन्हे शुभकामनाएं दी हैं। अपनी पढ़ाई के साथ-साथ शुरू से ही शिक्षण कार्य में जुटे रहे अमित कुमार द्विवेदी ने छात्र छात्राओं एवं युवाओं का भविष्य संवारने के साथ ही परिवार की जिम्मेदारियां का बखूबी निर्वहन किया। अमित कुमार द्विवेदी ने महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज कानपुर से एमसीए करने के साथ ही क्षेत्र के श्री बरखण्डी महाविद्यालय शिवगढ़ से बीएड़ की पढ़ाई पूरी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *