शिवगढ़ में श्री महाकाल का विशाल भण्ड़ारा सम्पन्न
- भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ नगर पंचायत स्थित श्री परशुराम आवास परिसर में भगवान श्री महाकाल का विशाल भण्डारा सम्पन्न हुआ। पूण्य की लालसा से भण्डारे में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मनोकामनाएं मांगी। भण्ड़ारे का आयोजन समाजसेवी राज दीक्षित उर्फ राजू भैया द्वारा पुत्री सिद्धि के तीसरे जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया। मंगलवार को सुन्दर काण्ड पाठ के समापन हवन पूजन के पश्चात अपरान्ह 1 शुरू हुआ भण्डारा देर रात तक चला। सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में विशेष रुचि रखने वाले समाजसेवी राज दीक्षित ने बेटी के जन्मदिन पर श्री महाकाल के विशाल भण्डारे का आयोजन करते हुए कहा कि बेटियां साक्षात लक्ष्मी का रूप होती है। जिनका कहना है कि पुत्र अथवा पुत्री के जन्मदिन पर फिजूल खर्जी करने के बजाय ऐसे सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करने चाहिए जिससे समाज लाभान्वित हो, उससे लोग प्रेरणा ले। उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी में कोई अन्तर नहीं है, बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। बेटों की तरह ही बेटियों को पढ़ाना लिखाना,परवरिश करनी चाहिए उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए,यदि मनाना ही चाहते हैं तो जन्मदिन को एक सामाजिक, धार्मिक उत्सव के रूप में मनाना चाहिए,इससे बेटियों को सम्मान पूर्वक आगे बढ़ने का हौसला मिल सके। भण्डारे में आए श्रद्धालुओं ने समाजसेवी राज दीक्षित द्वारा बेटी के जन्मदिन पर की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पहल से समाज को प्रेरणा मिलेगी, बेटियों के प्रति सम्मान बढ़ेगा। इस मौके पर अंजनी कुमार दीक्षित, रामकमल पाण्डेय, सदाशिव अवस्थी, नंदकिशोर तिवारी, गोविंद नारायण शुक्ला,विनय वर्मा,अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा० के जिलाध्यक्ष राकेश त्रिवेदी,राजेश त्रिवेदी, विजय दीक्षित,अंजनी अग्निहोत्री,राघव दीक्षित, लवकुश मिश्रा,पूर्व.प्रधान अखिलेश मिश्रा,अनूप मिश्रा, दीपक अवस्थी,अमित मिश्रा, सुमित द्विवेदी,रामजी गुप्ता, सुनील मिश्रा, प्रिंस द्विवेदी, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मनोज शुक्ला, दीपक अवस्थी, विकास गुप्ता, अनिरुद्ध शुक्ला,अक्षत द्विवेदी, सत्यम अवस्थी, सूरज मिश्रा, विकास मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे।