विवादों से घिरी डीएसपी लक्ष्मी सिंह चौहान पर धोखाधड़ी की एफआईआर
मुन्ना सिंह /लखनऊ : डीएसपी लक्ष्मी सिंह चौहान पर झूठा शपथपत्र देकर पदोन्नति हासिल करने के आरोप में सुशांत गोल्फ सिटी थाने में केस दर्ज कराया गया है। यूपी पुलिस की चर्चित इंस्पेक्टर रहीं लक्ष्मी मौजूदा समय में आगरा की एसआईबी (कोऑपरेटिव) में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं। गाजियाबाद में तैनाती के दौरान वर्ष 2019 में लक्ष्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार व गबन का केस भी दर्ज हुआ था।
पुलिस मुख्यालय स्थित अपराध अनुसंधान विभाग में तैनात उपनिरीक्षक (लिपिक) महेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को कासगंज जनपद के हथौडावन, थाना पटियाली की रहने वाली डीएसपी लक्ष्मी सिंह चौहान के खिलाफ सुशांत गोल्फ सिटी थाने में धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज तैयार करने व झूठा शपथपत्र देने के आरोप में केस दर्ज कराया है। एफआईआर के मुताबिक लक्ष्मी सिंह चौहान ने इंस्पेक्टर से डिप्टी एसपी पद पर पदोन्नति के लिए आठ जून 2023 और 14 जून 2023 को शपथपत्र दाखिल किए थे।
इन दोनों शपथपत्र के आधार पर उनके दस्तावेज एडीजी प्रशासन के दफ्तर भेज दिए गए। इसके बाद लक्ष्मी सिंह चौहान को डिप्टी एसपी के पद पर पदोन्नति मिल गई। बाद में दस्तावेज व शपथपत्र की जांच कराने पर पता चला कि लक्ष्मी सिंह चौहान ने अपने खिलाफ दर्ज मुकदमे से संबंधित कोर्ट के आदेश और तथ्यों को छिपाते हुए गलत जानकारी देकर धोखाधड़ी से डिप्टी एसपी के पद पर पदोन्नति हासिल की है।
एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी थाने में लक्ष्मी सिंह चौहान के खिलाफ दर्ज एफआईआर की विवेचना उपनिरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह को दी गई है। जांच की जा रही है।गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीएमएस इंफो सिस्टम कंपनी एटीएम में कैश लोड करने का काम करती है। कंपनी ने गाजियाबाद के लिंक रोड थाने में वर्ष 2019 कैश कस्टोडियन एजेंट राजीव सचान के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कराया था।
गाजियाबाद के लिंक रोड थाने की तत्कालीन इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ राजीव सचान को साथी आमिर के साथ गिरफ्तार कर करोड़ों रुपये बरामद किए थे। लेकिन इस बीच नोटों से भरा एक बैग गायब हो गया था। थाने की लिखापढ़ी में महज 45 लाख 81 हजार 500 रुपये की बरामदगी ही दिखाई गई थी। उस मामले में आईजी रेंज आलोक सिंह के निर्देश पर इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान, दरोगा नवीन कुमार, सिपाही बच्चू सिंह, फराज खान, धीरज भारद्वाज, सौरभ शर्मा और सचिन कुमार के खिलाफ 25 सितंबर 2019 को लिंक रोड थाने में केस दर्ज किया गया था।