योगी राज में भी भूमाफियाओं के हौसले बुलंद मृतक की जमीन पर कर लिया कब्ज़ा

डलमऊ रायबरेली – मृतक की जमीन पर कोई वारिश ना होने के चलते उस पर भू माफियाओं की नजर पड़ गई एक-एक करके लगभग 2 बीघे से अधिक की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया वहीं तहसील प्रशासन को कानों कान खबर नहीं लगी जिसकी शिकायत एक ग्रामीण के द्वारा उपजिलाधिकारी डलमऊ से की गई बरारा बुजुर्ग में गाटा संख्या 2984 एवं 2937 जो राजस्व अभिलेखों में अनुसूचित जाति की महिला तन्ना के नाम दर्ज है लेकिन उसकी मृत्यु विगत 30 वर्ष पूर्व हो चुकी है मृतका का कोई वारिस नहीं था राजस्व अभिलेखों में लगभग 5 बीघा भूमिधरी जमीन पर गांव के ही कुछ भू माफियाओं की नजर पड़ गई और धीरे-धीरे उस पर कब्जा करना शुरू कर दिया कब्जे को लेकर कई बार ग्रामीणों में मारपीट की नौबत भी आ गई खोदयपुर निवासी ग्रामीण छेदीलाल के द्वारा मृतक की जमीन पर किए जा रहे कब्जे की शिकायत उपजिलाधिकारी डलमऊ आशीष मिश्रा से की गई जिस भू उपजिलाधिकारी ने राजस्व निरीक्षक को जांच कर आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित कर दिया है।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *