Bloody conflict over land dispute, cousin murdered brother, SP visited late at night, forces from several police stations reached the spot.

रामसेनहीघाट पुलिस बैकफुट पर पिता-पुत्रों पर हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज

मुन्ना सिंह /बाराबंकी : रास्ते से गाड़ी हटाने को लेकर विपक्षियों द्वारा धमकाने और मारपीट के मामले में आखिरकार रामसनेहीघाट पुलिस ने बैकफुट पर आ गई। पीड़ित की तहरीर पर पिता-पुत्रों समेत तीन लोगों पर मारपीट व हरिजन एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।‌ फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से कार्रवाई की है। क्योंकि पुलिस पर थाने पर धमकाने व जबरन सुलाह करने का दाबाव बनाने का आरोप था। रामसनेहीघाट पुलिस द्वारा दोनों पक्षों हुई कार्रवाई से ही साजिश बू भी आ रही है।
रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के बीर मजरे उमरापुर राय साहब गांव निवासी अमित कुमार गौतम पुत्र देवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि 30 दिसंबर 2023 को वह बाइक लेकर घर निकला था। तभी रास्ते में गांव निवासी शिवभरोस तिवारी की फोर व्हीलर खड़ी थी। इसको हटाने की बात पर वह विवाद करने लगे। इसका विरोध करने पर वह अपने दो पुत्र बबलू व आदर्श कुमार के साथ मिलकर उसे पीट दिया। लोगों ने बीचबराव कराया। विपक्षियों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। जान से मारने की धमकी दी। इसकी शिकायत पर रामसेनहीघाट पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। एसपी दिनेश कुमार सिंह से हुई शिकायत पर सीओ रामसनेहीघाट जटाशंकर मिश्र ने जांच की। बीते शुक्रवार को रामसनेहीघाट पुलिस ने पीड़ित को थाने बुलाया। यहां जबरन सुलाह करने का दवाब बनाया। इससे इंनकार किए जाने पर फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी भी दी। उसने पुनः उच्चाधिकारियों से शिकायत की। रविवार उक्त आरोपितों के विरुद्ध रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस ने मारपीट व हरिजन एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज किया। कोतवाल ओपी तिवारी का कहना है कि दोनों पक्षों से कार्रवाई की गई है। उधर आरोपित शिव भरोसे तिवारी की तहरीर पर भी मुकदमा दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *