महिला सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही डाक विभाग की महिला सम्मान बचत पत्र योजना
रायबरेली डेस्क : महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र डाक विभाग के माध्यम से 1 अप्रैल 2023 से संचालित किया जा रहा है. प्रत्येक लड़की और महिला को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट वित्त वर्ष 2023-24 में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2023 योजना की घोषणा की थी।अधीक्षक डाकघर रायबरेली मण्डल राकेश कुमार अवस्थी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण में डाक विभाग की यह योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
पोस्ट ऑफिस में महिला सम्मान बचत पत्र खाता कैसे खोलें
आवेदक को डाकघर पर जाना होगा.
खाता खोलने का फॉर्म भरें और जमा करें.
केवाईसी दस्तावेज़ (आधार और पैन कार्ड) जमा करें या केवाईसी फॉर्म भरकर जमा करें.
निकटतम डाकघर में खाता खुलवाने के लिए न्यूनतम राशि जमा करें या चेक जमा करें. इसके बाद खाता खुल जाएगा।
महिलाओं को सशक्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लांच की गई महिला सम्मान बचत पत्र योजना का लाभ 2025 तक उठाया जा सकेगा। इस योजना के तहत महिलाएं एक हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक जमा कर सकती हैं।