अमन चैन की दुआओ के साथ खत्म हुई अलविदा जुमा की नमाज़
परशदेपुर (रायबरेली) रमजान माह के आखिरी जुमा यानी अलविदा जुमा को परशदेपुर सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में अलविदा की नमाज अकीदत-ओ-एहतराम के साथ अदा की गई।
मस्जिदों में अल्लाह की इबादत में हजारों रोजेदारों के सिर झुके और मुल्क की बेहतरी के लिए दुआ मांगी। अलविदा की नमाज के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए। ।
नगर पंचायत परशदेपुर की मस्जिद ए अली, नूरानी मस्जिद, मदीना मस्जिद सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों की मस्जिदों में सुबह से ही अलविदा जुमा की तैयारी शुरू हो गई। दोपहर को मस्जिदों में अल्लाह की इबादत में हजारों रोजेदारों के सर झुके और मुल्क में बेहतरी व अमन चैन के लिए दुआ मांगी।
घरों में महिलाओं और बच्चियों ने भी नमाज अदा कर अल्लाह से दुआएं मांगी।
सलोन उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी सलोन इंद्रपाल सिंह, डीह थानाध्यक्ष रविंद्र सोनकर व परशदेपुर चौकी प्रभारी निखलेश कुमार ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया।
एडवोकेट शम्शी रिजवी रिपोर्ट