प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बड़ेल में की गई, विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा किया
मुन्ना सिंह/बाराबंकी : प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक बड़ेल में की गई जिसको जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा ने संबोधित करते हुए बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष के निर्देश के क्रम में जिला कार्य करिणी व जिला अध्यक्ष, मंत्री, कोषध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी की बैठक में निम्नलिखित बिन्दुओं पर इस बैठक में चर्चा की गई.
10 अगस्त से 15अगस्त के मध्य 18 सूत्री मांग पत्र अपने अपने विधायक से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरना तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया जाएगा शिक्षा निदेशालय बेसिक निशातगंज लखनऊ पर धरना सितम्बर के अन्तिम सप्ताह में दिया जाना प्रस्तावित है 23 अगस्त 2023 को मंडलीय अधिवेशन अयोध्या में प्रस्तावित है जिसमे जनपद के सभी ब्लॉकों से सौ सौ अध्यापक प्रतिभाग कराने का निर्णय लिया गया है.
इस बैठक में जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्ष मंत्री ब्रजेंद्र सिंह, अरविन्द अंजान, कुलदीप सिंह, डॉ. अशोक यादव, जमाल अहमद खां, खुर्शीद अहमद, धर्मेंद मिश्रा, रंजीत सिंह, नीरज श्रीवास्तव, प्रमोद अवस्थी, मुमताज, राजकुमार, मोहम्मद आसिफ, फैज़ अहमद, मुजफ्फर, सूर्यकांत यादव, शैलेश चौबे, जंगबहादुर वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।











