भरभरा कर गिरी कच्ची दीवार , 45 वर्षीय व्यक्ति की कच्ची दीवाल के नीचे दबकर मौत

मुन्ना सिंह /बाराबंकी : कोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में कच्ची ईंट की दीवार पर रखी टीनसेड जो बारिश के वक्त कट जाने से अचानक दहल के पास दीवाल पलटने से करीब 45 वर्षीय एक युवक की दबकर मौत हो गई है परिजनों कर रो रो कर बुरा हाल है प्रधान की सूचना पर पहुंचे हैदर गढ़ विधायक व इंस्पेक्टर हमराही यो सहित पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मामला कोठी थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर हुसैन बख्श का बताया जा रहा है 45 वर्षीय दाताराम पुत्र रामसरन अपने खेत में विगत वर्षों से कच्ची ईंट की दीवाल पर पन्नी तानकर अपने खेत वा इंजन की देखरेख करता रहा है पूर्व में तेज हवा व बारिश के चलते पन्नी फट जाने से शुक्रवार को वह पन्नी वह लगी टीनसेड सही कर रहा था जिसको लेकर कच्ची ईट की दीवाल भरभरा कर प्रगतिशील किसान के ऊपर गिर गई जिसके मलबे में 45 वर्षीय किसान दब गया पड़ोसी की सूचना पर पहुंचे परिजन ने कोठी सीएचसी कोठी लेकर आए जहां पर देखते ही डॉक्टरों ने प्रगतिशील किसान को मृत घोषित कर दिया मृत अवस्था में घर लेकर पहुंचते ही ग्राम प्रधान राहुल कुमार की सूचना पर हैदर गढ़ विधायक दिनेश रावत व हल्का लेखपाल संजय रावत सहित थाना प्रभारी अनिल सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक नंद हौसला, एसआई संतराम यादव ,हेड कांस्टेबल बलकरन, दिनेश यादव मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *