विद्यालय में हुआ डीबीटी के शुभारम्भ का लाइव प्रसारण
शिवगढ़,रायबरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए डीबीटी योजना के शुभारम्भ का लाइव प्रसारण शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों दिखाया गया। गौरतलब हो कि बुधवार को प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षण सत्र 2023 – 2024 की डीबीटी योजना का शुभारम्भ किया। जिसका लाइव प्रसारण बीआरसी शिवगढ़ एवं क्षेत्र के सभी परिषदीय विद्यालय में एलसीडी लगाकर शिक्षकों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को दिखाया गया।
शिवगढ़ खण्ड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में जूता, मोजा, यूनिफॉर्म, स्वेटर एवं बैंग के प्रति छात्र 1200 रुपए के हिसाब से अभिभावकों के खाते में भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि डीबीटी योजना सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है जिसके अन्तर्गत पूरी पारदर्शिता के साथ अभिभावकों के खाते में धनराशि भेजी जाती है। जिससे अभिभावक स्वयं अपने हिसाब से यूनिफॉर्म, जूता मोजा आदि सामग्री खरीद लेते हैं। लाइव प्रसारण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालय में किए गए लाइव प्रसारण की मॉनिटरिंग करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस मौके पर वरिष्ठ शिक्षक सुरेंद्र वर्मा, बृज किशोर वर्मा, प्रधानाध्यापिका सरला वर्मा, आशुतोष यादव, अनिल कुमार, नीरज वर्मा, मोहम्मद इमरान, दिनेश वर्मा, रवि शंकर, प्रधानाध्यापिका अनिता, नरेंद्र वर्मा, गीता विष्ट, संतोषी तिवारी, निलेश कुमार के साथ ही अभिभावक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










