श्री बरखण्डीनाथ महादेव मन्दिर में उमड़ा आस्था का सैलाब
अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। सावन के पहले सोमवार को क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री बरखण्डीनाथ महादेव मन्दिर में प्रातः 5 बजे से पूर्वाहन 11 बजे तक श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा, हालांकि भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए सुबह से शाम तक श्रद्धालु आते रहे।
श्री बरखण्डीनाथ महादेव मन्दिर में हर साल की तरह सावन मास के पहले सोमवार को प्रातः 5 बजे से ही श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आने लगे। प्रातः 7:30 बजे भारी संख्या में श्रद्धालु मन्दिर पहुंच गए पुलिस प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध करके जलाभिषेक के लिए मन्दिर में बारी-बारी से अन्दर जाने दिया।
सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से मन्दिर को जाने वाली सभी सड़कों पर एवं चौराहों पर पुलिस तैनात रही। मन्दिर में जलाभिषेक के लिए गैर जनपदों, दूरदराज एवं क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं ने पूरी शिद्दत के साथ मन्दिर में जलाभिषेक कर परिवार की सुख समृद्धि एवं शांति के लिए ईश्वर से कामना की।
क्षेत्र के ढोढ़वापुर गांव के रहने वाले देवी बक्श सिंह ने श्री बरखण्डीनाथ महादेव की महिमा का बखान करते हुए कहा कि भोलेनाथ की कृपा से भक्तों के हर बिगड़े काम बन जाते हैं यहां बाबा के दरबार में भले ही कोई खाली हाथ आता हो किन्तु खाली हाथ वापस नहीं जाता।











