इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने की हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेल गाड़ियों के ठहराव की मांग
- शिवगढ़ क्षेत्र के दुल्लापुर गांव के रहने वाले हैं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ईश्वर कुमार पासी
- ईश्वर कुमार पासी ने रेलवे भवन दिल्ली में प्रधान कार्यकारी निदेशक से की मुलाकात
अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। शिवगढ़ क्षेत्र के दुल्लापुर मजरे नेरथुआ के रहने वाले इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस फेडरेशन (इंटक) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्वोत्तर अंचल राज्य के प्रभारी ईश्वर कुमार पासी ने रेल भवन नई दिल्ली में प्रधान कार्यकारी निदेशक (कोचिंग) देवेंद्र कुमार से मुलाकात कर उन्हें भारत सरकार के रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को संबोधित पत्र देकर रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी जनपद की सीमा पर स्थित हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों के ठहराव की मांग करते उनके समझ जनहित की समस्या उठाई।
दिए गए पत्र में ईश्वर कुमार पासी ने लिखा है कि हैदराबाद रेलवे स्टेशन मंडल लखनऊ से हजारों यात्री रेलगाड़ी से सफर करते हैं। किंतु हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर मुख्य रेल गाड़ियों का ठहराव ना होने से लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
इसी को दृष्टिगत रखते हुए हैदराबाद रेलवे स्टेशन पर कुछ रेलगाड़ियों के ठहराव के लिए मैंने और जनप्रतिनिधियों ने कई बार पत्र लिखा गुहार लगाई किन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए आगे लिखा है कि हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन जनपद रायबरेली, अमेठी और बाराबंकी की सीमा पर स्थित है। जिस पर रेल गाड़ियों के ठहराव होने से यात्रियों, ग्रामीणों एवं मजदूर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा। ईश्वर कुमार पासी ने हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर सद्भावना एक्सप्रेस, महात्मना एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस, उपासना एक्सप्रेस, कुम्भा एक्सप्रेस आदि रेलगाड़ियों के ठहराव की मांग की है।
ईश्वर कुमार पासी इसी तरह पहले भी कई मुद्दे उठा चुके हैं जिनमें उन्हें सफलता भी मिली है। ईश्वर कुमार पासी ने बताया कि उन्हें आशा है कि रेल मंत्रालय भारत सरकार जल्द ही हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों के ठहराव का आदेश जारी कर हजारों लोगों को लाभान्वित करने का काम करेगी।











