भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन

रायबरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल बेमिसाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे भारतीय जनता पार्टी द्वारा स्थानीय होटल प्लीजेंट व्यू रायबरेली में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया l

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे केंद्रीय मंत्री कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार नरेंद्र सिंह तोमर, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार  दिनेश प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री लोकसभा  वीरेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक सरेनी धीरेंद्र बहादुर सिंह, लोकसभा संयोजक आर बी सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव पाल, राज्यसभा सांसद  अशोक बाजपेई एवं पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा आदि उपस्थित रहे l सम्मेलन को सभी मंचासीन अतिथियों ने संबोधित किया l मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री  तोमर ने कहा कि भारतीय जनता एक सुदृढ़, सशक्त, समृद्ध एवं स्वावलंबी भारत के निर्माण हेतु निरंतर सक्रिय पार्टी है l

पार्टी की कल्पना एक ऐसे राष्ट्र निर्माण की है जो आधुनिक दृष्टिकोण से युक्त एक प्रगतिशील एवं प्रबुद्ध समाज का प्रतिनिधित्व करता हो l प्राचीन भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति तथा उसके मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए महान विश्व शक्ति एवं विश्व गुरु के रूप में विश्व पटल पर स्थापित हो l इसके साथ ही शांति तथा न्याय युक्त अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को स्थापित करने के लिए विश्व के राष्ट्रों को प्रभावित रखने की क्षमता रखें l

इसी के साथ मोदी सरकार के 9 वर्षों में किए गए कार्यों जनधन योजना, स्किल इंडिया, दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, आयुष्मान भारत योजना, निशुल्क खाद वितरण आदि योजनाएं देश में एक नई क्रांति का सूत्रपात कर रही हैं l सभी प्रबुद्ध जनों से इन योजनाओं के घर घर पहुंचाने एवं नागरिकों को जागृत करने की अपील की l

कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दिलीप द्विवेदी ने किया ,एवं धन्यवाद ज्ञापन पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सुशील शर्मा ने किया एवं सूचित किया कि कल 14 जून को जी आई सी मैदान में  नरेंद्र सिंह तोमर की एक रैली का आयोजन पूर्वाहन 10:00 बजे होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *