तालाब में खरपतवार नाशक डालकर राष्ट्रीय पुष्प को स्थानीय युवक ने पहुंचाया नुकसान,कार्यवाही की मांग
बाराबंकी : जनपद के विकासखंड त्रिवेदीगंज के ग्राम पंचायत रामनगर में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने तालाब में कमल के पुष्प हमेशा की तरह इस बार भी खिले हुए थे। लेकिन पड़ोस के ग्राम पंचायत के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा उसमें खरपतवार नाशक दवा का छिड़काव कर दिया। खरपतवार नाशक दवा के छिड़काव के बाद से ही कमल के फूल सूखने लगे। वही जब इसकी भनक ग्रामीणों को ही तो ग्रामीणों ने तालाब पर पहुंचकर इसका विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि लापरवाही के चलते गांव के हैं ग्राम प्रधानों की मिलीभगत के चलते तालाब पर अवैध रूप से अतिक्रमण करके उसमें खरपतवार नाशक दवा डाल दी गई। जिससे राष्ट्रीय पुष्प पूरी तरह से नष्ट हो गया ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।