14 दवाओ पर लगा प्रतिबंध , दस लाख की दवा कंपनी को की गई वापस
बाराबंकी : भारत सरकार परिवार एंव कल्याण मंत्रालय के आदेशानुसार प्रतिबंध लगा दिया गया है,इसी क्रम के तहत बाराबंकी दवा मण्डी से 10 लाख की दवा होलसेलरो के माध्यम से कम्पनी वापस भिजवाई गई है,,उक्त जानकारी औषधि निरीक्षक सीमा सिंह ने दी,दवा नम्बर 1- पैरासीटामाल 2- निमोस्लाइड,प्रतिबंध के बारे मे औषधि निरीक्षक से पूँछे जाने पर उन्होने बताया कि निमोस्लाइड पैरासिटामाल ,जो मुँह मे डालते ही घुल जाती है,उसे ही बंद किया गया है,यहां पर बात यह है कि जब आमजन मानस का मामला है,और बात दवाओ की है तो यह जानकारी होना आवश्यक है ,कि कौन- सी कम्पनी की कौन सी दवा बंद की गई है,यह बात साफ नही हो पा रही है, क्योंकि प्रेस विज्ञप्तिमे 14 दवाये बंद करने का जिक्र किया गया है,जो दवाओ के बारे मे पूँछने पर औषधि निरीक्षक ने बताया कि जो मुंह मे डालने पर घुल जाती है वही दवा बंद की गई है,इससे जो 14दवाये बंद की गई है,इन दवाओ के विषय मे आमजनमानस भ्रम मे है, अपर जिलाधिकारी, औषधि निरीक्षक,त्वरित प्रेस कांफ्रेस के माध्यम से आमजनमानस के हित मे यह स्पष्ट करे कि जो 14 दवाएँ बंद हुई है,वह किसी एक कम्पनी की है इसके बारे में कोई जानकारी नही दी गई।