सिंचाई विभाग की लापरवाही से धान की नर्सरी में हो रहा विलम्ब
- किसानों का दुश्मन बना सिंचाई विभाग : रामहेत
अंगद राही/शिवगढ़,रायबरेली। धान की नर्सरी डालने के समय शिवगढ़ रजबहा सहित नहरों और अल्पिकाओं के बन्द होने से किसानों में गहरा रोष व्याप्त है। गौरतलब हो कि धान की नर्सरी डालने के समय सिंचाई विभाग की लापरवाही से नहरों और अर्पिकाओ में पानी की जगह धूल उड़ रही है।
शिवगढ़ रजबहा और इससे निकले गूढ़ा रजबहा सहित नहरों और अल्पिकाओं में पानी न आने से धान की नर्सरी में विलम्ब हो रहा है, जिसको लेकर किसान चिंतित हैं। रामहेत रावत, गौरव मिश्रा,राजकुमार, दिनेश यादव, अजय कुमार सहित किसानों का कहना है कि प्रदेश की योगी सरकार किसानों की आय बढ़ाने का दावा करती हैं किन्तु किसानों की बदहाली पर कोई ध्यान देने वाला नहीं है।
जब धान की नर्सरी डालने का समय है तो नहरे और अल्पिकाएं सूखी पड़ी हैं। जिनका कहना है कि समय से धान की नर्सरी न हो पाने पर उपज घटने के साथ ही फसल में रोग लगने की अधिक सम्भावनाएं रहती हैं। किसानों का कहना है कि यदि जल्द ही नहर में पानी नहीं छोड़ा गया तो सिंचाई विभाग के खिलाफ आन्दोलन किया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी