वृक्षारोपण कर पुलिसकर्मियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

  • विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिसकर्मियों ने किया वृक्षारोपण

शिवगढ़,रायबरेली। विश्व पर्यावरण दिवस पर शिवगढ़ थाना परिसर में पुलिस कर्मियों ने वृक्षारोपण कर क्षेत्र के लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गौरतलब हो कि विश्व पर्यावरण दिवस पर शिवगढ़ थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में थाना परिसर में हेड कांस्टेबल कावेन्द्र सिंह, राहुल कुमार आदि पुलिस कर्मियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वृक्षारोपण करते समय कावेन्द्र सिंह और राहुल कुमार ने कहाकि लगातार बढ़ रही आबादी के चलते पेड़ों को काटकर मकान बनाए जा रहे हैं, सड़के बनाई जा रही है, खेत बनाए जा रहे हैं, लोग पेड़ों को काटकर घर बना रहे हैं,दुकानें बना रहे हैं।

आलम यह है कि आधुनिकता की चकाचौंध में लोग शहरीकरण को ही विकास मान बैठे हैं। किन्तु हम पेड़ों की उपयोगिता को भुला नहीं सकते। एक पेड़ अपने जीवन काल में हजारों ऑक्सीजन सिलेंडर के बराबर ऑक्सीजन देता है।

उन्होंने कहा कि गर्मी के दिनों में विभिन्न अवसरों पर अक्सर एक विशाल पेड़ की छांव में सैकड़ों लोग बैठक कर सुखद अनुभूति करते हुए पेड़ की महत्ता की चर्चा करते नजर आते हैं किन्तु दुर्भाग्य है कि पेड़ की छांव से हटते ही उसके महत्व को भूल जाते हैं और पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों को चंद रुपए में बेंच देते हैं। उन्होंने कहा कि यदि आने वाली पीढ़ियों को ऑक्सीजन संकट से बचाना है तो अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करना होगा।

बढ़ते पर्यावरण असंतुलन के प्रति कावेन्द्र सिंह ने चिंतन व्यक्त करते हुए कहा कि यदि बढ़ता रहा प्रदूषण तो, मिट जाएगा मानव ये, रो देगी ओजोन हमारी, मिट जाएगी धरती सारी, सभी हवा दो इस विपत्ति को, वरना मिट जाएगी सृष्टि। वहीं क्षेत्र के रामदुलारी पंचमलाल पब्लिक स्कूल असहन जगतपुर में विद्यालय के संरक्षक देवतादीन पासवान और विद्यालय के प्रबंधक एवं पत्रकार ओमप्रकाश ने विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कर लोगों को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *