ग्राम पंचायत में उत्कर्ष कार्य के लिए मुख्यमंत्री ने प्रधान हेमलता सिंह को किया सम्मानित, 11 लाख की दी प्रोत्साहन राशि
बाराबंकी: जनपद के विकास खण्ड हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत सिंधियावां की ग्राम प्रधान हेमलता सिंह को ग्राम पंचायत में उनके उत्कर्ष व सराहनीय कार्यों के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पंचायत पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुए 11 लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। हेमलता सिंह को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत करने की जानकारी जैसे ही यहाँ आम हुई तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया।
आपको बताते चले कि सिंधियावां ग्राम पंचायत की प्रधान हेमलता सिंह पत्नी विक्रम सिंह द्वारा अपने अथक प्रयासों से ग्राम पंचायत का विकास कर सूरत बदल दी गई है। ग्राम पंचायत में आधुनिक सुबिधाओं से लैश भव्य पंचायत भवन का निर्माण कराये जाने के साथ शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए सोलर पानी टंकी भी बनवाई गई है, इसके अलावा ग्राम पंचायत की साफ सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के साथ ग्राम पंचायत के विकास के लिए हर उपयोगी कदम उठाए गए है। जिसका परिणाम है कि हेमलता सिंह को उनके उत्कर्ष व सराहनीय विकास कार्यों के चलते मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पंचायत पुरस्कार के चयनित किया गया।
शुक्रवार को लखनऊ में इंदिरा गाँधी संस्थान में आयोजित ग्राम प्रधान सम्मान समारोह कार्यक्रम में हेमलता सिंह को मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पंचायत पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुए 11 लाख रूपये प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। बताते चले कि प्रदेश भर के जिलों में अपनी – अपनी ग्राम पंचायत में उत्कर्ष व सराहनीय कार्य करने वाले चयनित 370 ग्राम प्रधानों को उक्त पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। गौरतलब हो कि इसके पहले भी हेमलता सिंह को उनके उत्कर्ष व सराहनीय कार्य के चलते कई और भी पुरस्कार मिल चुके है। पूर्व में उनकी ग्राम पंचायत में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में शामिल होने आये प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य द्वारा ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर भव्य पंचायत भवन बनाने के लिए हेमलता सिंह तारीफ भी की जा चुकी है।