फालोअप : पुरोहित पंकज शुक्ला की मां ने 2 युवकों के खिलाफ तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार
- बृहस्पतिवार को फंदे से लटकता मिला था पुरोहित पंकज शुक्ला का शव
शिवगढ़ (रायबरेली) शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गुमावां पुलिस अन्तर्गत गुवामां में बुधवार की रात पुरोहित पंकज शुक्ला की संदिग्ध हालत में हुई मौत के मामले में शुक्रवार को मृतक की मां आशा देवी ने गांव के 2 युवकों के खिलाफ तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाते हुए कहाकि आरोपी युवकों द्वारा उसके बेटे के साथ मारपीट करने के कारण उसके बेटे की मौत हुई है।
मृतक पंकज शुक्ल 2 भाईयों में बड़ा था उसका छोटा भाई प्रवीण शुक्ला दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है और उसकी मां आशा गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में रसोईया है। पिता श्रवण कुमार की मनोदशा ठीक नहीं रहती है। घर की माली हालत ठीक न होने के कारण पिछले 5 वर्षों से मृतक पंकज शुक्ल पूजा पाठ कराकर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। बुधवार को गांव के चंद्रशेखर के घर वैवाहिक समारोह में पूजा कराने गया था रात में जब घर वापस लौटा तभी गांव के दो युवकों ने पंकज शुक्ल की पिटाई कर दी और कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
मां आशा अपने मायके गई थी में थी पंकज अपने घर पर अकेले ही था पुरोहित होने के कारण मारपीट से बदनामी के चलते पंकज शुक्ल ने अपने घर में ही साड़ी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली उक्त तहरीर मृतक की मां आशा देवी ने शुक्रवार को शिवगढ़ थाने में देकर मृतक बेटे के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए गुहार लगाई है।
थानाध्यक्ष अरुणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहीं भी चोट के निशान नहीं है। आत्महत्या की पुष्टि हुई है। मृतक की मां आशा देवी द्वारा गांव के कुछ युवकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी