देहली का पंचधाम बढ़ा रहा श्रद्धालुओं में सनातन धर्म के प्रति आस्था और विश्वास
- दर्शन के लिए गैर जनपदों से आते हैं सैकड़ों श्रद्धालु
अंगद राही/ देहली का पंचधाम क्षेत्र के लोगों में सनातन धर्म के प्रति आस्था और विश्वास जागृत कर रहा है। दिन-ब-दिन पंचधाम के प्रति लोगों की अटूट आस्था बढ़ती जा रही है। जहां दर्शन के लिए प्रतिदिन क्षेत्र ही नहीं दूरदराज से सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। बताते हैं कि यहां सच्चे मन से आने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
गौरतलब हो कि वर्ष 2010 में मानव कल्याण के उद्देश्य से श्याम सुन्दर पांडेय ने अपनी मातृभूमि देहली में श्री साईंनाथ के भव्य मन्दिर का निर्माण कराया था।
देखते ही देखते यह मन्दिर क्षेत्र ही नहीं समूचे रायबरेली जनपद में प्रसिद्ध हो गया। रायबरेली जनपद के साथ ही गैर जनपदों से हजारों श्रद्धालु श्री साईंनाथ के दर्शन के लिए आने लगे। धर्म के प्रति लोगों की बढ़ती आस्था को देखते हुए मन्दिर के संस्थापक श्याम सुन्दर पांडेय ने साईंमंदिर के दक्षिण दिशा में एक धर्मशाला का निर्माण कराया जहां ग्रामीण और श्रद्धालु शादी-विवाह, मुण्डन संस्कार, गोद भराई, उपनयन संस्कार,बरीक्षा आदि कार्यक्रम आयोजित कराते रहते हैं जिसका किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता।
जिसके पास ही मन्दिर के संस्थापक श्याम सुन्दर पांडेय द्वारा बजरंगबली, दुर्गा जी, राधा-कृष्ण,भैरवनाथ और शनिदेव के भव्य मन्दिर का निर्माण कराया गया। जो पंचधाम के नाम से विख्यात हो गया। देहली का यह पंचधाम श्रद्धालुओं में सनातन धर्म के प्रति आस्था और विश्वास जागृत कर रहा है।
बताते हैं कि कोई देहली श्रीसाईंनाथ के दर्शन के लिए आए और वह पंचधाम के नाम से प्रसिद्ध बजरंगबली, मां दुर्गा, राधा-कृष्ण, भैरवनाथ, शनिदेव के मन्दिर में जाकर दर्शन न करें ऐसा हो ही नहीं सकता। देहली का अद्भुत भव्य श्रीसाईंनाथ मन्दिर और पंचधाम लोगों की अटूट श्रद्धा का केंद्र बन गया है। जहां दर्शन के लिए आती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर यह कहा जाए कि देहली धर्मनगरी बन गया है तो कोई अति संयोक्ति नहीं होगी।
क्या कहते हैं श्रद्धालु…..
श्री साईंनाथ मन्दिर एवं पंचधाम के संस्थापक श्याम सुन्दर पांडेय बताते हैं कि ईश्वर की कृपा से आज उनके पास कोई कमी नहीं है। वे कहीं भी रहे हर बृहस्पतिवार को भागवन उन्हे अपनी सेवा के लिए देहली बुला लेते हैं।
बैंती गांव के रहने वाले पवन बाजपेई का कहना है कि सच्चे मन से श्री साईंनाथ मन्दिर और पंचधाम आने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
रामकुमार दीक्षित का कहना है कि देहली का पंचधाम श्रद्धालुओं की अटूट आस्था का केंद्र बन गया है। जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं।
मन्दिर के पुजारी राजबहादुर पांडेय का कहना है कि यहां रायबरेली जनपद ही नहीं गैर जनपदों से सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं। मनोकामना पूर्ण होने पर प्रसाद चढ़ाने एवं कथा सुनने आते हैं,सूनी गोद भरने पर बच्चे का मुण्डन संस्कार कराने आते हैं।