जनपद में अब तक 7000 से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से मिला लाभ

रायबरेली 31 मई, 2023: जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सफलता पूर्वक चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर की सडकों के किनारे रेहड़ी पटरी वालों के रोजगार को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस योजना से दैनिक जीविकोपार्जन करने वालों को कितना लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि स्वनिधि योजना के तहत जनपद में लगभग 7000 से अधिक लोगों को बैंकों द्वारा प्रथम ऋण प्राप्त कर स्वरोजगार कर रहे हैं। एक जून को ‘‘स्वनिधि महोत्सव’’ फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत रायबरेली शहर के इंदिरा नगर के रहने वाले हंसराज ऐसे ही व्यक्ति है, जिनके परिवार में तीन लोग है। लॉकडाउन के कारण उनके परिवार को जीविकाउपार्जन में कठिनाई आ रही थी। फिर जब उन्हें वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अन्तर्गत धनराशि 10000 रूपये ऋण लेकर कपड़े की फुटपाथ पर दुकान लगाना शुरू किया, जिसमें धीरे-धीरे मेहनत करके उन्होंने धनराशि 10000 रूपये का ऋण बैंक को अदा किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य कई लाभार्थियों की तरह ऋण अदा कर देने के उपरान्त हंसराज को पुनः बैंक द्वारा स्वनिधि लोन तहत 20000 रूपये दिया गया, जिससे उन्होंने दुकान में सामान बढाया। जिससे उनकी दुकान पर बहुत सारें लोग आने लगें, जिससे हंसराज की आमदनी 400 रूपये से बढ़कर 500 होने लगी अब हंसराज के परिवार के खर्चे आसानी से चलने लगें हैं।

इसी प्रकार रायबरेली शहर की नई बस्ती मुंशीगंज की रहने वाली सावित्री के परिवार में भी पांच लोग है। लॉकडाउन के कारण उनके परिवार को भी जीविकोपार्जन में कठिनाई आ रही थी। वर्ष 2020 में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10000 रुपये का ऋण लेकर पत्थर से बने सामानों की फुटपाथ पर दुकान लगाना शुरू किया था, फिर पैसे जोड़कर 10000 रुपये का ऋण बैंक को वापस किया तथा व्यापार के विस्तार के लिये सावित्री ने पुनः बैंक द्वारा स्वनिधि लोन तहत 20000 रुपये का ऋण प्राप्त किया, अब सावित्री के  परिवार के खर्चे आसानी से चलने लगें। उन्होंने धीरे-धीरे 20000 रुपये का ऋण अदायगी कर दिया है, तथा बैंक द्वारा सावित्री को पुनः 50000 रुपये का ऋण दे दिया गया है। जिससे सावित्री ने अपनी दुकान में सामान बढाया और अब उनकी दुकान पर बहुत सारे लोग आने लगे, जिससे सावित्री की आमदनी 500 रुपये से 600  रुपये होने लगी। अब उनके परिवार के खर्चे आसानी से चलने लगें।

जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने बताया कि इसी प्रकार आरती नई बस्ती देवानंदपुर रायबरेली के परिवार में चार लोग है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत धनराशि 10000 रुपये का ऋण लेकर साइकिल से फेरी लगाकर सब्जी की दुकान लगाना शुरू किया था फिर धीरे धीरे 10000 रुपये का ऋण बैंक को वापस किया तथा व्यापार के विस्तार के लिये पुनः बैंक द्वारा स्वनिधि लोन तहत 20000 रुपये प्राप्त किया, जिससे आरती ने ठेला बनवाया, जिससे अधिक सब्जी लगाने के कारण दुकान पर पर सामान की बिक्री अच्छी हो जाती है, जिससे आरती की आमदनी 200 रुपये से 300 रुपये के करीब होने लगी अब उनके परिवार के खर्चे आसानी से चलने लगें। बैंक द्वारा तीनों को क्यू-आर कोड भी दिया गया, जिससे वह लोगों से डिजिटली लेन-देन करने लगें है तथा कैशबैक भी वापस मिलने लगा। अब प्रधानमंत्री जी की इस योजना से उन सभी  लोगों का परिवार हं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *