बैंती में युवा दुग्ध व्यवसाय करके कमा रहे लाखों का मुनाफा
- युवाओं को खूब रास आ रहा गोपालन
शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के बैंती गांव के रहने वाले जयशंकर मिश्रा, सौरभ शुक्ला, आलोक बाजपाई, प्रशांत मिश्रा गोपालन से दुग्ध व्यवसाय करके साल में लाखों का मुनाफा कमा रहे हैं। जयशंकर मिश्रा, आलोक बाजपेई, सौरभ शुक्ला, प्रशांत मिश्रा बताते हैं उन्हें औसतन 2 दुधारू गायों से महीने में 18 से 20 हजार रुपए का मुनाफा मिल जाता है।
गोपालन से घर में रोजगार मिलने के साथ ही हर महीने समय पर पैसा मिल जाता है। जिससे उनके परिवार का खर्च चलने के साथ ही अच्छी बचत हो जाती है। इसके साथ ही परिवार के लिए उन्हें बाहर से दूध नहीं लेना पड़ता है।
जयशंकर मिश्रा, सौरभ शुक्ला, आलोक बाजपेई, प्रशांत मिश्रा ने अन्य पशुपालकों से भी अपील करते हुए कहाकि यदि दुग्ध व्यवसाय करके अच्छा मुनाफा कमाना चाह रहे हैं तो हमेशा अच्छी नस्ल की गायें और भैंसे खरीदें, इससे हमेशा फायदे में रहेंगे। युवा पशुपालन करके स्वावलंबी बन रहे हैं। जिनसे प्रेरित होकर गांव गोपालकों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।
गोपालन में भविष्य देख रहे जयशंकर मिश्रा बताते अगर कायदे से बृहद स्तर पर पशुपालन करके दुग्ध व्यवसाय किया जाए तो सरकारी नौकरी फेल है। पशुपालन से ही महीनों में लाखों का मुनाफा कमाया जा सकता है। जिनका कहना है यदि दुग्ध व्यवसाय के साथ-साथ पनीर, खोया, मट्ठा बनाकर अच्छा मनाया जा सकता है।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी