असफलताओं से मत घबराए एकलव्य की भांति एकाग्र रहे :अरनव

Raebareli News: जय गणेश आईएएस रायबरेली के डायरेक्टर एस.के.त्रिवेदी ने 2022 यू पी एस सी परीक्षा मे 56वी रैंक लाने वाले अर्णव मिश्रा और उनकी बहन आईएफएस आरुषी मिश्रा का सम्मान किया।कार्यक्रम मे अर्णव के मामा बी एन मिश्रा और उनके पिता अजय मिश्रा का भी सम्मान किया गया।

जय गणेश आईएएस रायबरेली मे आईएफएस आरुषी मिश्रा और आईएएस अर्णव मिश्रा ने आकर रायबरेली जिले के बच्चो को सिविल सेवा की तैयारी करने हेतु अपने अनुभव साझा किया। आईएफएस आरुषी मिश्रा ने रायबरेली के युवाओ को तैयारी के दौरान पूरी तरह सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए बताया की अगर छोटी सी गलती की तो कोण की भांति वह समस्या बनकर विकराल रूप बन जायेगी।

प्रेलिम्स परीक्षा के साथ मेन्स की तैयारी और साथ साथ दोनो परीक्षाओ के माक टेस्ट सॉल्व करने की सलाह दी। बच्चो को आगाह किया की असफलताओ से डरे नही बल्कि निर्भीक होकर मुकाबला कर अपनी नियमित पढ़ाई और कठिन परिश्रम ,दृढ़ विश्वास से मुकाम हासिल हो सकता है। आरुषी मिश्रा ने ये भी बताया की सोशल मीडिया से दूरी बनाये रखे।इंटरनेट का प्रयोग कर अपनी पढ़ाई को बेहतर तरीके से किया जा सकता है।

मंजिल का रास्ता दिखाते हैं कोचिंग संस्थान सफलता खुद प्राप्त करनी पड़ती है: आरुषि

कोचिंग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे नियमितता और पढ़ाई मे अनुशासन बना रहता है ।अर्णव मिश्रा ने ऑनलाइन और ऑफलाइन बच्चो को सफलता के टिप्स शेयर करते हुए हरिवंश राय बच्चन की प्रेरक कविता -असफलता एक चुनौती है के माध्यम से बच्चो मे जोश भरने का काम करती है। इसी क्रम मे अटल बिहारी बाजपाई की कविता का जिक्र कर रायबरेली के युवा प्रतियोगियो का जबरदस्त उत्साह बढ़ाया ।साथ ही बच्चो के साथ प्रश्नोत्तर मे अनेक समस्याओ का हल बताया।

असफलताओं से मत घबराए एकलव्य की भांति एकाग्र रहे :अरनव

अपने विचारों को साझा करते हुए अरुण मिश्रा ने तैयारी कर रहे छात्रों से एक बात और साझा की कहा कभी भी असफलताओं से घबराएं नहीं एकलव्य की भांति एकाग्रता बनाए रखें और अपनी मंजिल पर ही अपने ध्यान को केंद्रित रखें। कार्यक्रम मे मोशन कोटा रायबरेली के डायरेक्टर अलोक सिंह और रायबरेली कोचिंग फेडरेशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही और दोनो सफल भाई बहनो को सम्मानित किया। जय गणेश आईएएस रायबरेली के डायरेक्टर एस. के .त्रिवेदी ने आरुषी और अर्णव को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत करते हुए आग्रह किया की रायबरेली के बच्चो को लगातार अपना समय देते रहे।जिससे बच्चो को सटीक मार्गदर्शन मिलता रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *