चोरी की मोटर साइकिलो का जखीरा बरामद,इन जगहों पर ये करते थे चोरी 

बाराबंकी : पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देशन मे अपराध एंव अपराधियो के पकड़ने के क्रम मे कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 5 शातिर आटोलिफ्टर चोर गिरफ्तार किये गये है,मालूम हो कि जनपद मे विगत 6,7 वा 8 तारिख मे कचहरी परिषद के भीड -भाड़ वाले क्षेत्र मे दो मोटर साइकिल लगातार गायब हुई थी, पुलिस अधीक्षक के संज्ञान मे आते ही चोरो को पकड़ने के लिए टीम लगाई गयी थी,यह चोर भीड -भाड़ वाली जगहो पर मोटर साइकिलो का लाक तोड़ देते थे वा उनकी नम्बर प्लेट बदल कर बेचने का कार्य‌‌‌ कर रहे थे एंव जो गाडिया नही बिकती थी वह गाडिया पुत्तन कबाड़ी के हाथ बेच डालते थे,इन लोगो का एक सक्रिय गिरोह है,जो कि बूड़े बाबा की मजार पर लगे मेले से भी गाडिया चोरी की गई थी,अभियुक्तो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके इनके अपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी प्राप्त की जा रही है,कोतवाली नगर पुलिस टीम ने मैनुअल एन्टीलिजेंस टीम की मदद से थाना कोतवाली संजय मौर्य सिविल लाइन चौकी प्रभारी,दौमिंत्र सेन रावत,राजेश कुमार गुप्ता, शरद कुमार सिंह,शैलेंद्र प्रताप सिंह ,कुलदीप बाजपेई ,अमित सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया,

पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक सक्रिय वाहन चोरी का गैंग है जिसका सरगना रिषेद है जो जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों जैसे- बैंक, अस्पताल, धार्मिक स्थलों के बाहर खड़ी मोटर साइकिलों का लॉक तोड़कर चोरी करते हैं।

अभियुक्त रंजीत मोटर साइकिल मैकेनिक है जो चोरी की गई मोटर साइकिलों की नम्बर प्लेट, इंजन/पुर्जे व चेचिस बदल देता है व अभियुक्त पुत्तन (कबाड़ी) द्वारा मोटर साइकिलों के पार्टस को काटकर अलग-अलग कर दिया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा जिला बार एसोसिएशन, जिला अस्पताल थाना कोतवाली नगर, थाना सतरिख, थाना मसौली, थाना रामसनेहीघाट व जनपद लखनऊ से मोटर साइकिलें चोरी करना स्वीकार किया गया है।

अभियुक्तगण द्वारा दिनांक 13/14.05.2023 को थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत बूढ़े बाबा की मजार पर लगे मेले से कुछ मोटर साइकिलें चोरी की थी। अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों से भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *