फूलों की खेती करके सूरज मौर्या कमा रहे अच्छा मुनाफा
अंगद राही / शिवगढ़,रायबरेली। फूलों की खेती से सूरज मौर्या के परिवार की जीवन की बगिया महक उठी है। सूरज मौर्या 5 बिस्वा खेत में फूलों की खेती करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। शिवगढ़ क्षेत्र के बैंती गांव के रहने वाले सूरज मौर्या बताते हैं कि 3 वर्ष पूर्व उन्होंने अपने बहनोई से प्रेरित होकर गांव के किनारे स्थित अपने खेत में 5 बिस्वा में फूलों की खेती की शुरुआत की थी।
विगत 3 वर्षों से वे गेंदा, गुल्दावरी की खेती करके एक फसल में 20 से 25 हजार रुपए का मुनाफा कमा रहे हैं। उन्होंने बताया कि फूलों की खेती से परिवार की जीवनशैली बदल गई है। सबसे अच्छी बात है कि फूलों की खेती में जब से फूल टूटने शुरू होते हैं आमदनी होनी शुरू हो जाती है।
रोज फूलों की बिक्री होने से पास में हमेशा नगद धनराशि बनी रहती हैं जिससे खेती-बाड़ी का खर्च निकल आता है और बचत के साथ ही घरेलू खर्च चला करते हैं। उन्होंने बताया कि फूलों की खेती से घर गृहस्ती के साथ ही उनकी खेती-बाड़ी आसान हो गई है, सूरज मौर्या का कहना है कि आगे चलकर वृहद स्तर पर फूलों की खेती करेंगे। जरूरत पड़ी तो खेती लीच पर लेकर गेंदा, गुलदावरी के साथ ही गुलाब, ग्लेडियस, रजनीगंधा की खेती की शुरुआत करेंगे।