हैदरगढ़ चेयरमैन आलोक तिवारी का दहिगवां में हुआ जोरदार स्वागत
- आलोक तिवारी ने मन्दिर में माथा टेक कर की लोगों के सुख समृद्धि एवं शांति की कामना.
शिवगढ़,रायबरेली। हैदरगढ़ नगर पंचायत से नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी का शिवगढ़ क्षेत्र के दहिगवां में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि पवन शुक्ला के नेतृत्व में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। गौरतलब हो कि हैदरगढ़ नगर पंचायत के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद पहली बार शिवगढ़ क्षेत्र के दहिगवां स्थित शिव मन्दिर में आयोजित भण्डारे में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने आए थे। जिनके आगमन की सूचना मिलते ही ग्रामीण भारी संख्या में आलोक तिवारी के स्वागत में इकट्ठा हो गए। पवन शुक्ला, कमलेश बाजपेई के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बारी-बारी से तिवारी को फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत तिवारी ने ग्रामीणों का तहे दिल से आभार प्रकट किया और मन्दिर में माथा टेक कर ग्रामीणों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
तिवारी ने कहा कि दहिगवां गांव के लोगों से उनका एक परिवार की तरह रिश्ता है। अपनों के बीच आकर जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं आप सभी का सदा आभारी रहूंगा। उन्होंने कि भविष्य में अगर उनके लायक कोई सेवा है तो बेहिचक उन्हें याद कर सकते हैं। इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक रामलाल अकेला, पेचरुआ प्रधान सोनू सिंह, पूर्व पोखरा प्रधान सचिन मिश्रा, सोनू द्विवेदी का भी फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रेम शुक्ला, कृपाशंकर शुक्ला, रामकरन बाजपेई, मनोज, श्रीकुमार शुक्ला, सत्यनारायण गुल्ली, लाल बाजपेई, माताफेर सिंह, शिव अवस्थी, जितेंद्र अवस्थी, जेके मिश्रा, दीपमाला सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी










