जेष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर जगह-जगह किया गया भण्डारे का आयोजन

  • बजरंगबली के जयकारों से गूंजा शिवगढ़ क्षेत्र

शिवगढ़,रायबरेली। जेष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर क्षेत्र में जगह-जगह विशाल भण्डारे एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। क्षेत्र के दहिगवां स्थित शिव मन्दिर में कमलेश बाजपेई, पवन शुक्ला नीरज बाजपेई, अजीत बाजपेई, विजय कांत मिश्रा, द्वारा हवन पूजन एवं पूजा आरती कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामलाल अकेला, विशिष्ट अतिथि के रूप में हैदरगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी उपस्थित रहे।

इस मौके पर प्रेम शुक्ला, कृपाशंकर शुक्ला, रामकरन बाजपेई, मनोज, श्रीकुमार शुक्ला, सत्यनारायण गुल्ली, लाल बाजपेई, माताफेर सिंह, शिव अवस्थी, जितेंद्र अवस्थी, जेके मिश्रा, दीपमाला सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। वहीं नेमुलापुर मजरे कुम्भी स्थित हनुमान मन्दिर में ग्राम प्रधान अशर्फीलाल यादव के नेतृत्व में नेमुलापुर-कुम्भी सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें हलवापुड़ी और मालपुआ का वितरण किया गया। इस मौके पर योगेश कुमार, जालिम सिंह, शिशुपाल सिंह, जितेंद्र कुमार रामशरण यादव, राजाराम पाल, हरिश्चंद्र, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार पाल सहित सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

वहीं बलेथा स्थित हनुमान मन्दिर में गत वर्षो की भांति जेष्ठ मास के तीसरे बड़े मंगल पर राकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य विनय वर्मा,गूढ़ा प्रधान प्रतिनिधि अंकित वर्मा, टीनू चंद्रा रावत, कृपाशंकर रावत, शैलेंद्र रावत, रामनरेश रावत,डा.रामू, वीरेंद्र वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। बैंती स्थित अवधेश्वर महादेव मन्दिर में प्रधान जनक दुलारी के नेतृत्व में प्रधान प्रतिनिधि जानकी शरण जायसवाल, अनिल जायसवाल, सुशील जायसवाल, सुनील जायसवाल ,अवधेश जायसवाल, महेश जायसवाल, विशाल जायसवाल, विशाल जायसवाल, आकाश जायसवाल द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया इस मौके पर अरुण मिश्रा,राजबहादुर बहादुर मौर्या, मायाराम रावत, बेचालाल, रामधन सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं बैंती बाजार में नेमलापुर फिरोजाबाद मोड़ के पास स्थित शिव मंदिर प्रांगण में अमर शिल्पकार, टिंकू साहू, कमलेश शिल्पकार, मनोज साहू द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। बजरंगबली के जयकारों से पूरा गांव दिन भर गूजता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *