नशीली दवाओं व पदार्थों के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध करें कार्यवाही: डीएम

रायबरेली  : जिलाधिकारी  माला श्रीवास्तव ने नशीली दवाओं एवं नशीले पदार्थों को रोकने के लिए जिला आबकारी अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये है कि डी0एल0ई0ए0 (ड्रग लॉ इन्फोर्समेन्ट ऐजेंसी) के समस्त सदस्यों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के छोटे-छोटे बाजारों (पॉकेट्स) में अवैध रूप से बिक्री की सम्भावना वाले स्थलों एवं नशीले पदार्थों के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध व्यापक सूचना-तंत्र विकसित करते हुए आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी कार्यवाही करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि डी0एल0ई0ए0 के कार्यो में तेजी लाई जाए तथा अपने अपने स्तर से एवं सम्मिलित रूप से नशीली दवाओं व नशीले पदार्थों के प्रयोग की सम्भावनाओं को समाप्त करने के प्रयास सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि जनपद में ड्रग्स के दुरुपयोग को रोकने के लिए नियमानुसार कठोर से कठोर कार्यवाही करें और यह भी सुनिश्चित करें कि प्रतिबन्धित दवाओं की बिक्री किसी भी दुकान से न होने पायें। उन्होंने कहा कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में इसके विरूद्ध सघन अभियान चलाया जाए और विशेष रूप से युवाओं को ‘‘जीवन के लिए हां, ड्रग्स को ना’’ की शपथ दिलाने के छोटे छोटे कार्यक्रम ग्रामीण अंचलों में कराये जाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों को गर्मियों की छुट्टियों में उनके बीच इस प्रकार का अभियान और अधिक कुशलता से चलाया जाए।

जिलाधिकारी ने पुलिस एवं आबकारी विभाग को निर्देश दिये कि वे नशीले पदार्थो के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध अभियान चलाकर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थो के अवैध कारोबारियों के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया जाए, उन्हें एहसास कराया जाए कि उनके इस कृत्य द्वारा किसी का जीवन बर्बाद हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *