विद्युत विभाग की रिवैम्प योजना के तहत बदले जाएंगे जर्जर तार
- शिवगढ़ क्षेत्र में अकबरपुर से हुई शुरुआत
शिवगढ़,रायबरेली। जर्जर तारों के चलते आए दिन होती विद्युत फाल्ट को दूर करने एवं असमय अघोषित विद्युत कटौती की समस्या के समाधान और पावर बैलेंसिंग बनाने लिए शिवगढ़ में भी विद्युत विभाग द्वारा रिवैंप योजना चलाई जाएगी। जिसकी शुरुआत विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ के अकबरगंज से हो चुकी है.
रिवैम्प योजना के तहत 11000 विद्युत लाइन और पावर लाइन के सभी जर्जर तारों और जर्जर विद्युत पोलो को बदला जाएगा। पावर बैलेंसिंग बनाने के लिए विद्युत पोल गाड़कर नई लाइने भी बिछाई जाएंगी। इस योजना के तहत जर्जर तारों के चलते होने वाली विद्युत फाल्ट की समस्या, लो वोल्टेज की समस्या,असमय अघोषित विद्युत कटौती की समस्या को दूर किया जाएगा। अवर अभियंता रवि गौतम ने बताया कि जर्जर तारों के चलते आए दिन कहीं ना कहीं विद्युत फाल्ट होती रहती हैं। जिसे सही करने के लिए सिट डाउन लेना पड़ता है, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होती है जिससे उपभोक्ता परेशान होते है।
इसके साथ ही बैंती,कुम्भी,बेड़ारु,गूढ़ा,देहली सहित कई गांवों में ओवरलोड की समस्या बनी रहती है जिसे रिवैम्प योजना के तहत दूर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अकबरपुर गांव में कार्यदाई संस्था ने नए विद्युत पोल पहुंचा दिए हैं जल्द ही अन्य सभी गांवों में विद्युत पोल पहुंचने के बाद जर्जर विद्युत तारों को बदलने एवं नई विद्युत लाइने बिछाने और ट्रांसफार्मरों पर पड़ रहे ओवरलोड को कम करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
दबाव और प्रभाव में खब़र न दबेगी,न रुकेगी