मिस रायबरेली कॉन्टेस्ट के ऑडिशन मे लिए युवाओं मे जबर्दस्त उत्साह

Raebareli News: रायबरेली मे आगामी माह होने वाले मिसेज एवं मिस रायबरेली कॉन्टेस्ट के लिए ऑडिशन संपन्न हुए। शहर के प्रभुटाऊन मे हुए ऑडिशन में सैकड़ों युवक और युवतियों ने भाग लिया। ऑडिशन कार्यक्रम का शुभारंभ एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट एवं अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।

मिसेज एवं मिस रायबरेली कॉन्टेस्ट के साथ ही जनपद स्तरीय गायन एवं नृत्य के लिए भी ऑडिशन हुए। नृत्य के लिए जहां तेजस सोनकर निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे, वहीं गायन एवं मॉडलिंग के लिए क्रमशः अरविंद श्रीवास्तव और सीमा श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों की प्रतिभा को परख कर उन्हें अंक प्रदान किए।

माधव सेवा संस्थान की अध्यक्ष प्रियंका अवस्थी ने बताया प्रतिभागियों मे जबरदस्त उत्साह को देखते हुए गैंड फिनाले के पूर्व एक ऑडिशन और होगा ताकि अधिक से अधिक लोगों को अवसर मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि जुलाई मे होने वाले ग्रैंड फिनाले मे बॉलीवुड अभिनेत्री अप्सरा रानी सेलिब्रेटी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। प्रियंका अवस्थी ने बताया कि आज हुए ऑडिशन के परिणाम तीन दिनों के अन्दर घोषित किए जायेंगे। ऑडिशन कार्यक्रम मे आरोही, अथर्व, प्रगति, आरती, बासु, अवंतिका, पूजा, सचिन सहित सैंकड़ों प्रतिभागियों ने ऑडिशन दिया।

इस अवसर पर एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि रायबरेली मे कला के क्षेत्र में छुपी हुई प्रतिभा को मुख्य पटल पर लाने के लिए माधव सेवा संस्थान कृत संकल्पित है। ऑडिशन कार्यक्रम मे उषा किरन सिंह, स्मृति शुक्ला तथा नेहा गुप्ता का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *