जिलाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह विशेन के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया धरना प्रदर्शन
Report-Munna Singh
बाराबंकी: कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आह्वान पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद बाराबंकी के कर्मचारियों ने आज गन्ना कार्यालय परिसर बाराबंकी में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ आर पी सिंह विशेन के नेतृत्व में में धरना प्रदर्शन किया। धरने में मुख्य अतिथि के रूप में परिषद के संरक्षक श्री आर पी सिंह उपस्थित रहे।धरने में उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डॉ आर पी सिंह बिसेन ने बताया कि कई बार शासन स्तर पर वार्ता होने तथा सहमति बनने के बावजूद भी आज तक कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण शासन स्तर पर लंबित है, जिससे पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है।
धरने को संबोधित करते हुए प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली, आउटसोर्सिंग, संविदा, वर्कचार्ज, केंद्र व राज्य द्वारा वित्त पोषित परियोजनाओं में कार्यरत कर्मियों का भविष्य सुरक्षित करने की नीति बनाने, राष्ट्रीय संस्थानों में निजीकरण बंद करने तथा राष्ट्रीय वेतन आयोग का गठन करने जैसी प्रमुख मांगों को लेकर कर्मचारी आंदोलनरत हैं ।
धरने को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संघर्ष समिति डॉ कमल कुमार सिंह ने बताया कि यदि शीघ्र ही कर्मचारियों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कर्मचारी आगे आंदोलन के लिए विवश होंगे। परिषद के कोषाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कर्मचारियों से एकजुट रहने का आह्वान किया।
ज्ञातव्य है कि कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली, डिप्लोमा फार्मेसिस्ट, लैब टेक्नीशियन, ऑप्टोमेट्रिस्ट के वर्तमान ग्रेड पे के उच्चीकरण तथा कैडर पुनर्गठन,प्रदेश के नवसृजित जिला चिकित्सालय एवं महिला चिकित्सालय को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज चिकित्सा स्वास्थ्य के सभी संवर्ग के पदों को यथावत बनाए रखने, सेवारत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों हेतु लागू कैशलेस इलाज की सुविधा सुनिश्चित करने,सभी कार्यरत प्राथमिक शिक्षक, तदर्थ, माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो को विनयमितीकरण करते हुए राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, स्थानीय निकाय, सार्वजनिक निगमों, सार्वजनिक उपक्रमों, विकास प्राधिकरण, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर एवं स्वशासी संस्थाओं के कार्मिकों को भी यह सुविधा अनुमन्य करने, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती खोलते हुए स्वीकृत पदों पर सीधी भर्ती करने आदि मांगों को लेकर आंदोलन की राह पर हैं।
आज के धरना में उपस्थित कर्मचारियों को परिषद के जिला मंत्री अनुज कुमार सिंह, सम्प्रेक्षक डा महेंद्र कुमार,उपाध्यक्ष अवनीश द्विवेदी,रमेश वर्मा, आशीष यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ के जयकुमार, तेज दीपक शुक्ला, अयोध्या प्रसाद रावत, अतुल श्रीवास्तव राजेश श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह, शिवसागर सिंह, यूटा के प्रदीप बहादुर सिंह सहित अन्य कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव वर्मा, राकेश तिवारी, आर पी एस मिश्रा, मनोज दुबे, जेपी पाठक, शैलेंद्र सिंह, विकास सिंह, रमापति, भगवानदीन, राजेश कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार, शरद चंद्र, अभिषेक वर्मा, प्रमेंद्र कुमार, विनय कुमार, मायाराम, प्रदीप प्रताप सिंह,संजय यादव, अजय यादव, अनवार अहमद, विशेष सिंह, अनूप अवस्थी, शोभित तिवारी, शिवम श्रीवास्तव, सौरभ वर्मा, सचिन वर्मा, तथा संतोष भारती सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।