जिला सेवा विधिक प्राधिकरण के तत्वाधान में 21 मई को जिले में लोक अदालत का आयोजन

Report-Munna Singh 

बाराबंकी:  जिला सेवा विधिक प्राधिकरण के तत्वाधान में 21 मई को जिले में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें मोटर दुर्घटना,दीवानी वाद,चकबंदी,उपभोक्ता अधिनियम,बैंक कर्ज,मजदूरी संबंधित आदि प्रकार के वाद विवादों को निस्तारण किया जाएगा।यह जानकारी ए०डी०जे० सचिव नाजनीन बानो ने दी उन्होंने बताया कि जेल में बंद कैदियों को ध्यान में रखते हुए जिले में डिफेंस कॉसिश सिस्टम को लागू किया जा रहा है।

जिसके माध्यम से जेल में बंद कैदियों को कम खर्च पर उचित न्याय दिलवाया जायेगा। तथा जिन कैदियों की सजा के दौरान जेल में शांतिपूर्ण व्यवहार रहा है उनको भी सजा कम करा कर जल्द ही जमानत कराने का कार्य किया जाएगा।यह योजना लगभग 40 जिलों में शुरू किया जा रहा है।

वही ए०डी०जे०सचिव नाजनीन बानो ने बताया की लोक अदालत का प्रचार प्रसार व्यापक रूप पर किया जा रहा है जिससे जिले के प्रत्येक तहसील पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोक अदालत में आकर के अपना वाद विवाद सुलह समझौता करवा करके वह वाद विवाद से छुटकारा पा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *