कांग्रेस, सपा, निर्दलीय प्रत्याशी की जमानत जप्त भाजपा प्रत्याशी की हुई ऐतिहासिक जीत

शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में पहली बार हुए निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद की भाजपा उम्मीदवार सुमन गौतम पत्नी रामनाथ ने जहां ऐतिहासिक जीत हासिल की है। तो ही वहीं कांग्रेस के गढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी सुमन पत्नी रामसजीवन , सपा प्रत्याशी गीता रावत पत्नी पप्पू रावत, निर्दलीय प्रत्याशी भगवान देई अपनी जमानत तक नही बचा पायी।

जब कि निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना पासी अपनी जमानत बचाने में कामयाब रही। सबसे खास बात रही कि पहली बार हुए निकाय चुनाव में अंतिम समय तक मतदाताओं ने अपनी चुप्पी तो नहीं तोड़ी। किन्तु पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह समर्थित भाजपा प्रत्याशी सुमन गौतम के पक्ष में मतदाताओं ने जमकर वोट बरसाए।

गौरतलब हो कि सात नगर पंचायतों को मिलाकर बनायी गई शिवगढ़ नगर पंचायत में कुल 15543 मतदाता है जिसमें से कुल 11260 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतगणना के पूर्व तक सभी प्रत्याशी अपनी जीत का दावा कर रहे थे किन्तु शनिवार को मतगणना शुरू होते ही पहले ही राउन्ड में भाजपा प्रत्याशी सुमन गौतम ने बढ़त बना ली थी।

जैसे-जैसे अगले राउण्डों की गिनती होती गई वैसे-वैसे जीत की स्थिति साफ होती गई। सुमन गौतम को जहां 6198 मत मिले तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को मात्र 180 मत मिले, सपा प्रत्याशी को 1948 मत मिले तो वही निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना पति पत्नी राजकुमार रावत को 2655 मत मिले। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भगवान देई को सिर्फ 37 मत मिले। इस प्रकार से सुमन गौतम ने अर्चना पासी को 3503 मतों से पराजित कर जीत हासिल की है।

भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जहां राज परिवार ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी थी तो वहीं सपा प्रत्याशी गीता रावत को जिताने के लिए बछरावां विधायक श्यामसुन्दर भारती ने अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी।

सुमन गौतम के पक्ष में राज्यसभा सांसद बृजलाल पासी, प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, दर्जा प्राप्तमंत्री वीरेंद्र तिवारी, स्नातक एमएलसी अवनीश सिंह पटेल, पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमंत प्रताप सिंह, कमलेश तिवारी सहित कई नेताओं द्वारा जनसभाएं की गई।

चुनाव प्रचार के दौरान राजघराने की बहू स्टार प्रचारक श्रद्धा सिंह ने महिलाओं को संगठित करने में दिन रात एक कर दिया। जिसके परिणाम स्वरूप भाजपा प्रत्याशी सुमन गौतम को रिकॉर्ड तोड़ मतों से जीत हासिल हुई। वहीं सपा विधायक श्यामसुन्दर भारती अपनी प्रतिष्ठा नहीं बचा पाए।

सपा प्रत्याशी गीता रावत के पक्ष में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय ने भी चुनावी सभा के माध्यम से प्रबुद्ध वर्ग को साधने का प्रयास किया किन्तु उनकी सारी कोशिश नाकाम रही। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुमन को उतने भी मत नहीं मिले जितने नगर पंचायत में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *