बालिकाओं के सशक्तिकरण में मीना मंच प्रभावशाली एवं सशक्त माध्यम : बी.एस. ए
- कम्पोजिट विद्यालय दोहरी विकासखंड राही में बालिका शिक्षा संगोष्ठी का हुआ आयोजन ।
रायबरेली– बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु शासन स्तर से बेसिक विद्यालयों में मीना मंच का कार्यक्रम वर्ष 2001 से जनपद रायबरेली में राज्य परियोजना कार्यालय एवं यूनिसेफ के सहयोग संचालित किया जा रहा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बालिकाओं के सशक्तिकरण में मीना मंच प्रभावशाली एवं सशक्त माध्यम साबित हुआ है बालिकाएं खुलकर बातचीत एवं स्वयं निर्णय लेने के लिए सजग एवं जागरूक हो रही है ।
शनिवार को होने वाले मीना मंच कार्यक्रम के तहत कम्पोजिट विद्यालय दोहरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोर ई विकासखंड राही में मीना मंच सुगम करता रीता सिंह के द्वारा बालिकाओं की शिक्षा के महत्व पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी में शामिल जनपद से बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय द्वारा बालिकाओं के साथ-साथ सभी बच्चों को बालिका शिक्षा का महत्व सड़क सुरक्षा स्वच्छता स्वास्थ्य कोरोना से बचने के टिप्स विधिवत समझाएं एवं बताए गए। साथ ही मिशन शक्ति जागरूकता कार्यक्रम बालिकाओं का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए भी जानकारी दी गई ।इस अवसर पर शिक्षक अशोक कुमार एवं मीना मंच सुगम करता पूजा मिश्रा उपस्थित रही ।