बदलते मौसम में रखें अपने स्वास्थ्य का ध्यान : सीएमओ

Report Upendra Sharma 

– जिला अस्पताल में सर्दी, जुकाम खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी

बुलंदशहर। कभी धूप, कभी बरसात। मौसम में जल्दी-जल्दी बदलाव स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है। ऐसे मौसम में बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। सभी को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। लापरवाही स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकती है। यह बात मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनय कुमार सिंह ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा जनपद में सर्दी जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

सीएमओ डा. विनय कुमार की सलाह है कि इस बदलते मौसम में अपनी सेहत का ध्यान रखना जरूरी है। जरा सी लापरवाही नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में सबसे ज्यादा खतरा खांसी, जुकाम- बुखार का होता है। बीमार होने पर लोग अक्सर अपने आप इलाज करने लग जाते हैं। बहुत से लोग तो एंटीबायोटिक तक बिना चिकित्सक के परामर्श के ले लेते हैं। यह गलत है, बीमार होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सक को दिखाएं।

उन्होंने बताया- जिला अस्पताल और अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर बुखार, जुकाम, सर्दी, खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ी है। जिला अस्पताल में हर रोज करीब 750 से 950 मरीज आ रहे हैं। इसके अलावा जनपद के अन्य निजी अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं।

 

जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डा.एमपी सिंह का कहना है – मौसम में अचानक बदलाव बच्चों को बीमारी की चपेट में ले रहा है। सामान्य दिनों में अस्पताल में करीब ढाई सौ से 450 मरीज तक ओपीडी में पहुंचते हैं। वही इन दिनों अस्पतालों में मरीजों की संख्या करीब 950 तक  पहुंच रही है। उन्होंने बताया- अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को बदलते मौसम में सावधानियां बरतने की अपील की जा रही है। इस समय खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहासू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया स्वास्थ्य केन्द्र पर जरूरी उपचार और सभी दवा की व्यवस्था हैं। अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्य केन्द्र आने वाले मरीजों से कहा जा रहा है कि साफ-सफाई अपनाएं और घरों के आसपास जलभराव न होने दें। मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें।

 

चिकित्सक की सलाह

 

ठंडा पानी पीने से परहेज करें

गर्मपानी का सेवन करें

बारिश में भीगने से बचें

ताजा भोजन करें

ताजा फल और ताजा फलों का जूस का ही सेवन करें

बच्चों को पूरा शरीर ढकने वाले कपड़े पहनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *