डा. अमित सिंह सीएचसी अधीक्षक शिवगढ़ ने शत प्रतिशत मतदान करने की अपील
शिवगढ़,रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ के अधीक्षक डॉ.अमित सिंह ने नगर पंचायत शिवगढ़ के सम्मानित मतदाताओं से निकाय चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि एक वोट उम्मीदवारों की जीत तय करने के साथ ही लोकतंत्र का भविष्य भी तय करती हैं। वोटिंग प्रतिशत इस बात को प्रदर्शित करता है की लोकतंत्र कितना मजबूत है। वोट मतदाताओं की सबसे बड़ी शक्ति है,वोट लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करता है।
पहली बार निकाय चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह
शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ में पहली बार होने जा रहे निकाय चुनाव में मतदान करने को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है, खासकर युवा काफी उत्साहित है। युवाओं का पहला मुद्दा विकास है युवाओं का कहना है कि वे उसे वोट देंगे जो बगैर भेदभाव के नगर पंचायत का विकास कर सके, युवाओं को रोजगार दे सके, जीतने के बाद भी जनता का सम्मान करें। शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार कर सके।