शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की लगाई गई ड्यूटी

  • नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ में आज होगा मतदान
  • 15543 मतदाता मतदान कर बनाएंगे नगर पंचायत का पहला नगर पंचायत अध्यक्ष

शिवगढ़,रायबरेली। पहली बार अस्तित्व में आई नवसृजित नगर पंचायत शिवगढ़ में मतदान के इन्तजार की घड़ियां समाप्त हुई। नगर पंचायत शिवगढ़ में पहली बार हो रहे निकाय चुनाव में आज नगर पंचायत के 15543 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी पसन्द के उम्मीदवार को मतदान करेंगे।

मतदान के साथ ही उम्मीदवारों का भविष्य मत पेटी ने बन्द हो जाएगा। गौरतलब हो कि क्षेत्र की शिवगढ़,शिवली,भवानीगढ़,पिपरी,ढेकवा, सरायछात्रधारी,कुम्हरावां सहित 7 ग्राम पंचायतों को मिलाकर शिवगढ़ नगर पंचायत बनाई गई है, जनसंख्या एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से नगर पंचायत में कुल 14 वार्ड बनाए गए है। मतदान के लिए कुल 9 मतदेय स्थलों में 18 बूथ बनाये गये हैं। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में कुल 15543 मतदाता हैं। जिनमें 7548 महिला मतदाता और 7995 पुरुष मतदाता शामिल हैं। शिवगढ़ में पहली बार होने जा रहे निकाय चुनाव में मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति महिला होने पर भाजपा ने जहां सुमन गौतम पत्नी रामनाथ को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कॉग्रेस ने सुमन देवी को,सपा ने गीता रावत पत्नी पप्पू रावत को अपना उम्मीदवार बनाया है।

निर्दलीय उम्मीदवार अर्चना पासी पत्नी राजकुमार पासी व निर्दलीय उम्मीदवार भगवान देई को मिलाकर कुल 5 उम्मीदवार नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं बसपा से कोई उम्मीदवार नहीं है। नगर पंचायत के 14 वार्डों में कुल 60 प्रत्याशी सभासद का चुनाव लड़ रहे हैं। राजनीतिक जानकारों की माने तो मतदाताओं की चुप्पी से सस्पेंस बरकरार है कि इस नवसृजित नगर पंचायत का कौन पहला चेयरमैन बनेगा और कौन नही, यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा।

थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान चलेगा। निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर वाहन पुलिस एवं थाने की पुलिस को मिलाकर डेढ़ सौ पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *