सपा प्रत्याशी गीता रावत ने चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन झोकी पूरी ताकत
- जीत के लिए बड़े बुजुर्गों, माताओं-बहनों से मांगा आशीर्वाद
शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत से अध्यक्ष पद की सपा उम्मीदवार गीता रावत पत्नी पप्पू रावत ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पिपरी,पूरे पांडेय, भवानीगढ़ चौराहा, शिवली, दामोदर खेड़ा,शिवगढ़,पहाड़पुर,सराय छत्रधारी में जनसम्पर्क करते हुए पूरी ताकत झोक दी। गीता रावत ने जन सम्पर्क करते हुए कहा कि सबके आशीर्वाद से नगर पंचायत अध्यक्ष बनी तो जिस प्रकार से मैने प्रधान रहते हुए शिवली ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराए थे उसी प्रकार समूची नगर पंचायत में बगैर भेदभाव के विकास कार्य कराने का काम करुगी।
उन्होंने कहा कि उनका सपना है कि नगर पंचायत में रह रहे हर गरीब व्यक्ति के पास पक्की छत हो, नगर पंचायत में चमचमाती सड़कें हो और अच्छी शिक्षा व्यवस्था हो, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं हों ताकि नगर पंचायत की जनता खुशहाल रहे यदि सबके आशीर्वाद से नगर पंचायत अध्यक्ष बनी तो अपने इस सपने को पूरा करने का काम करुंगी। वृद्धों एवं दिव्यांगों,विधवा माताओं, बहनों को पेशन दिलाने का काम करुगी।
बेटियां पढ़ लिख कर आगे बढ़े जिसको लेकर हर सार्थक प्रयास करुगी। गीता रावत और पप्पू रावत ने सभी से अपील की है कि आगामी 4 मई को चुनाव चिन्ह साइकिल पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाएं।