निर्दलीय उम्मीदवार अर्चना पासी ने जनसम्पर्क अभियान में झोंकी ताकत
- जीत के लिए चरण छूकर मांग रही मतदाताओं का वोट सपोर्ट एवं आशीर्वाद
शिवगढ़,रायबरेली। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ रही अर्चना पासी पत्नी राजकुमार पासी ने अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है । नगर पंचायत के हर एक वार्ड में डोर टू डोर जनसम्पर्क करते हुए मतदाताओं से जिताने की अपील कर रही हैं। चंद दिनों की तैयारी में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में निर्दलीय रनर प्रत्याशी रही अर्चना पासी इस बार मतदाताओं का आशीर्वाद लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं।
जनसम्पर्क के दौरान माताओं, बहनों एवं बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर जीत के लिए वोट सपोर्ट एवं आशीर्वाद मांग रही हैं। नगर पंचायत के वार्डों में कई बार डोर टू डोर जनसम्पर्क कर चुकी अर्चना पासी मतदाताओं के बीच अपनी पैठ बनाने में जुटी हुई हैं। जीत के लिए मतदाताओं का आशीर्वाद एवं वोट सपोर्ट पाने के लिए माताओं, बहनों एवं बड़े बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद ले रही हैं।
निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना पासी और उनके पति राजकुमार पासी का सरल एवं मिलनसार व्यक्तित्व समर्थकों में ऊर्जा भरने का काम कर रहा है। जनसम्पर्क में रिकॉर्ड तोड़ मेहनत करने के बावजूद अर्चना पासी और उनके समर्थकों के चेहरे पर ना कोई थकान और कोई सिकन नहीं दिखाई पड़ रही है।
जनसंपर्क के दौरान अर्चना पासी और उनके पति राजकुमार पासी मतदाताओं से भारी मतों से जिताने की अपील कर रहे हैं जिनका कहना है वे किसी दल से तो नहीं है किंतु उन्हें जनता का पूरा आशीर्वाद और जनसमर्थन मिला है। यदि सबके आशीर्वाद से नगर पंचायत अध्यक्ष बनी तो बगैर भेदभाव के नगर पंचायत की हर एक वार्ड में विकास कार्य कराने का काम करेंगी।
जनता एवं मतदाताओं के विश्वास पर खरा उतरने के साथ ही भविष्य में किसी को शिकायत का मौका नहीं देंगी। उक्त बातें अर्चना पासी मतदाताओं से जनसंपर्क के अभियान के दौरान कह रही थी। अर्चना पासी ने सभी से अपील की है कि आगामी 4 मई को चुनाव चिन्ह अनार पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाएं।











