मॉर्डन पब्लिक स्कूल बछरावां की छात्रा ने 94% अंक पाकर क्षेत्र का नाम किया रोशन
रिपोर्ट – टी पी यादव
महराजगंज रायबरेली। माँ की मेहनत और बेटी की पढ़ने की लगन ने मॉर्डन पब्लिक स्कूल बछरावां की छात्रा ने 94% अंक पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।वही विद्यालय प्रशासन ने छात्रा को सम्मानित किया है।बताते चले कि सुनेना यादव पुत्री स्व. अशोक कुमार यादव निवासी बछरावां मॉर्डन पब्लिक स्कूल बछरावां की होनहार छात्रा है 5 वर्ष पूर्व पिता का साया उठ जाने के बाद भी कड़ी मेहनत और लगन से सुनेना ने 94 %अंक प्राप्त करके स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है जिससे क्षेत्र मे खुशी की लहर दौड़ गई। वही कड़ी मेहनत लगन से 94% पाने वाली छात्रा को स्कूल प्रशासन ने सम्मानित किया है।











