चुप्पी साधे मतदाताओं को रिझाने में जुटे उम्मीदवार

रिपोर्ट – अंगद राही

शिवगढ़,रायबरेली। पहली बार अस्तित्व में आई नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में निकाय चुनाव को लेकर जहां मतदाताओं में गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है। तो वहीं प्रत्याशियों के सामने मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं जिसको लेकर प्रत्याशी हैरान हैं। माना जा रहा है कि साइलेंट मतदाता ही चुनाव में निर्णायक की भूमिका निभाकर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुप्पी साधे मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी चरण वंदना से लेकर विकास के बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं किंतु जागरूक एवं बुद्धिजीवी मतदाता कुछ बोलने को तैयार नहीं है। मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों के मनोबल को अन्दर ही अन्दर कमजोर करने का काम कर रही हैं।

गौरतलब हो कि 7 ग्राम पंचायतों को मिलाकर नगर पंचायत का गठन हुआ है। जिन 7 ग्राम पंचायतों को मिलाया गया है उसमें भवानीगढ़, शिवगढ़ ,कुम्हरावां, ढेकवा, सरायक्षत्रधारी, शिवली, पिपरी शामिल है। नवसृजित शिवगढ़ नगर पंचायत में कुल में कुल 15543 मतदाता हैं। जिनमें 7548 महिला मतदाता और 7995 पुरुष मतदाता शामिल हैं। जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदों के भाग्य का फैसला करेंगे। नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति महिला होने के चलते भाजपा ने पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह समर्थित प्रत्याशी सुमन गौतम को चुनाव मैदान में उतारा है।

सुमन गौतम को जिताने के लिए पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह व स्टार प्रचारक के रूप में कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह की कुंवर रानी श्रद्धा सिंह जनसम्पर्क में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। वहीं कांग्रेस ने सुमन देवी को चुनाव मैदान में उतारा है जिन्हें जिताने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट गौरव मिश्रा, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश शुक्ला, आशीष त्रिवेदी सामान्य वर्ग में पैठ बनाने में जुटे हुए हैं तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुशील पासी अपने और कांग्रेस समर्थकों से बराबर सम्पर्क साधने मेंं जुटे हुए हैं।

सपा ने पूर्व प्रधान गीता पासी पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है जिनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सपा विधायक श्यामसुन्दर भारती और सपा नेता कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। किन्तु क्षेत्र के गूढ़ा गांव के रहने वाले चंद्रभाल वर्मा उर्फ शिवशंकर पटेल ने इसी सप्ताह सपा जिलापाध्यक्ष के पद से त्यागपत्र देकर भाजपा प्रत्याशी सुमन गौतम का प्रचार शुरू कर दिया है। जिससे सपा प्रत्याशी गीता पासी का कुछ हद तक नुकसान हो सकता है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी अर्चना पत्नी राजकुमार पासी भी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही हैं। जो लगातार डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से जनसम्पर्क कर रही हैं। शिवगढ़ नगर पंचायत के चुनाव में सबसे खास बात है कि प्रत्याशियों के समर्थकों के सिवा मतदाता किसी भी प्रत्याशी के पक्ष में खुलकर सामने नहीं आ रही है।

चुप्पी साधे मतदाता अपने दरवाजे आने वाले सभी प्रत्याशियों को सजा रहे हैं और वोट देने का आश्वासन दे रहे है। चुप्पी साधे मतदाता किसे वोट देंगे और कौन नगर पंचायत में अपनी सरकार बनाएगा यह भविष्य के गर्भ में छिपा है। राजनीतिक जानकारों की माने तो मतदाताओं की जागरूकता कई मठाधीशों एवं प्रत्याशियों का चुनावी समीकरण बिगाड़ सकती है। जागरूक मतदाताओं का कहना है कि चुनाव के समय तो सभी प्रत्याशी आते हैं और विकास के बड़े-बड़े वादे करते हैं,किन्तु चुनाव जीतने के बाद दिखाई नहीं पड़ते, कोई काम पड़ने पर दूसरों से सिफारिश करनी पड़ती है। इसलिए ऐसे प्रत्याशी को वोट देंगे जो चुनाव के बाद भी उनके बीच आए और उनकी पीड़ा सुने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *