चोरों ने हजारों की संपत्ति पर किया हाथ साफ विरोध करने पर किया फायरिंग
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
- चोरों ने फिर से करना शुरू किया चोरी का तांडव
बाराबंकी : खबर जनपद बाराबंकी के लालपुर करौता से है जहां रात तकरीबन 11:30 बजे रमेश की पान की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की नगदी व सामान लेकर फरार हुए और पास में इंद्रेश पान की दुकान , सब्जी की दुकान पर हजारों रुपयों पर हाथ साफ किया वही बैंक ऑफ इंडिया के बगल में रहने वाले मुन्ना पठान के घर में चोरों ने घुस के चोरी करने का प्रयास किया परंतु मुन्ना की बेटी के जग जाने से चोरों की दाल ना गली पास पड़ोस के लोगों ने शोर मचाया और चोर का पीछा करने की कोशिश की तब चोरों ने देसी कट्टा से फायरिंग करते हुए फरार हो गये जिसकी सूचना चौकी लालपुर कौरता थाना मोहम्मदपुर खाला में अज्ञात चोरों की ऊपर लोगों ने किया।











