बाराबंकी : नामांकन के आखिरी दिन हुआ जमकर नामांकन
रिपोर्ट मुन्ना सिंह
बाराबंकी : नामांकन के आखिरी दिन हुआ जमकर नामांकन सत्तापक्ष से टिकट पाने की आस लगाए लोगो को टिकट ना मिलने निराशा हाथ लगी तो कंही पर सपा से प्रत्याशी बदलने को लेकर विरोध प्रदर्शन भी हुआ तो कंही पर टिकट की आस लगाये लोगो ने निर्दलीय ही ताल ठोंक दी,हैदरगढ़ में आलोक तिवारी ने भारी भीड़ के साथ नामांकन किया तो सपाइयों ने प्रत्याशी बदलने को लेकर विरोध किया,लेकिन अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी ने जिन लोगो पर भरोसा किया उनके सर जीत का ताज होगा या निर्दलीय बाजी मारते है ।











